प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता मे अलीगढ़ ने वाराणसी को 22-17 से पराजित कर स्वर्ण पदक पर किया कब्जा
फोटोसहित (49)
मिर्जापुर।
विन्ध्याचल मण्डल के पीएमश्री राजकीय इण्टर कालेज मीरजापुर में चल रहे पॉच दिवसीय 68वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय बालक एवं बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का शुक्रवार, 13 सितंबर 2024 को समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि नगर विधायक मीरजापुर पं० रत्नाकर मिश्र का आगमन हुआ। मुख्य आयोजक विन्ध्याचल मण्डल उदयभान, जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित, आयोजक विद्यालय के उपप्रधानाचार्य महेन्द्र नाथ एवं जय सिंह द्वारा सभी प्रतिभावान प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया गया तथा प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त टीम को मेडल, शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मण्डल के तीनों जनपद के क्रीड़ा सचिव, खेल शिक्षक उपस्थित रहे। आज के दिवस में अण्डर-19 बालिका संवर्ग के फाइनल मैच अलीगढ़ एवं वाराणसी के बीच खेला गया, जिसमें अलीगढ़ ने 22-17 से वाराणसी को पराजित करके स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन पर ग्रीनगुरु ने पौध वितरण एवं पौधरोपण किया
फोटोसहित
मिर्जापुर।
68 वीं माध्यमिक विद्यालयीय प्रदेशीय बालक-बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2024 का आयोजन विंध्याचल मंडल के पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज मीरजापुर के खेल मैदान में 9 सितम्बर से 13 सितम्बर 2024 तक आयोजित हुई। पांच दिवसीय प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर ग्रीन गुरु ने मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा को गुग्गुल का पौध, संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल उदयभान को इन्सुलिन का पौध व जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित को लिली तथा कबड्डी खिलाड़ी जया यादव पीलीभीत को रजनीगंधा का पौध सप्रेम भेंट किया।
13 सितम्बर 2024 को 3365 वें दिन लगातार पौधरोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 3365 वें दिन के क्रम में 68 वीं प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर पीएमश्री राजकीय इण्टर कॉलेज,मीरजापुर के परिसर में इन्सुलिन के पौध का रोपण जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित के साथ लिली के पौध का रोपण प्रधानाचार्य डॉ .संतोष कुमार सिंह व प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण सिंह तथा एक दूसरे लिली के पौध का रोपण खेल के शिक्षक गण गौरीशंकर यादव, अमित प्रशाद व संतीश पटनायक के साथ ग्रीन गुरु ने किया।