News

राज्य स्तरीय टीचर्स टूर्नामेंट टी 20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का विधायक ने किया उद्घाटन

चुनार, मिर्जापुर।

राज्य स्तरीय टीचर्स टूर्नामेंट टी 20 लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मिनी स्टेडियम मेडिया के मैदान में मुख्य अतिथि मड़िहान विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके शनिवार को किया।

इस दौरान उन्होंने दोनों टीम के खिलाडियो से परिचय प्राप्त कर बैटिंग भी किया। जौनपुर कप्तान विनीत कुमार सिंह व मिर्जापुर के कप्तान संजय सिंह के बीच टास हुआ, जिसमें जौनपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बैटिंग में मिर्जापुर की टीम 16 ओवर में 115 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई। मिर्जापुर की टीम से सबसे ज्यादा रन साबिर ने 38 रन बनाएं, चंदन ने 21 रन बनाए। जौनपुर के बॉलर अजीत और राजीव ने तीन-तीन विकेट लिए जवाब में अतुल्य शानदार बल्लेबाजी करते हुए 43 रन की मदद से सोलहवें ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर जौनपुर की टीम ने लक्ष्य हासिल कर लिया। मिर्जापुर की तरफ से साबिर और मनोज ने तीन-तीन विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच विजेता अजीत कुमार बने। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संजय सिंह, निर्णायक मंडल छोटू यादव, हिमांशु गुप्ता स्कोरर के रूप में उपमा सिंह और शौर्य सिंह स्टेडियम के कोच रजत सिंह एवं गौतम सिंह उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!