News

डीआईजी कमिश्नर ने थाना चील्ह और डीएम-एसपी ने पडरी थाने पर समाधान दिवस मे सुनी जनसमस्याएं

मिर्जापुर।

शनिवार, 14 सितंबर को थाना समाधान दिवस के अवसर पर मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डॉ0. मुथुकुमार स्वामी बी तथा पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर. पी. सिंह ने जनपद के थाना चील्ह पर समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। वहां मौजूद सम्बन्धित राजस्व/पुलिस विभाग के अधिकारी को मौके पर जाकर शिकायतों को शत-प्रतिशत व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने इस मौके पर उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरियें इसके लिए उनकी शिकायतों, समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए मौके पर जाकर स्थलीय सत्यापन कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। प्रदेश सरकार की मंशानुरूप जनता जनार्दन को थाना स्तर पर ही उनकी शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। जनता की शिकायतों को सुनते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दर्शन में आये लोगों की शिकायतों को गम्भीरता से सुना जाए तथा स्थलीय निरीक्षण करके समस्या का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

थाना समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्रों को अधिकारी गुणवत्तापूर्ण ढंग से एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कराना सुनिश्चित करायें।

इस दौरान थाना चील्ह पर कुल 13 (राजस्व से सम्बन्धित 09 व पुलिस से सम्बन्धित 04) प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिसमें से पुलिस से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष पुलिस व राजस्व से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों को पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण तथा शिकायतकर्ता की संतुष्टि के आधार पर किया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बर्ती जाए जिससे आम-जनमानस को बिना बजह परेशान न होना पड़े।

डीएम प्रियंका निरंजन एवं एसपी अभिनंदन की अध्यक्षता मे  पडरी थाने मे समाधान दिवस मे समस्याएं सुनी गई। इस दौरान 20 मामले आए, जिसमे से 6 का तत्काल समाधान किया गया, जबकि शेष के लिए टीम रवाना की गई। चुनार संवाददाता के अनुसार कोतवाल रविन्द्र नारायण मौर्य ने कोतवाली मे आये फरियादियों के फरियाद को सुना। थाना दिवस मे कुल चौदह प्रार्थना पत्र पड़े, जिसमें से तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। शेष संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को निष्पक्ष जाँच कर पारदर्शितापूर्ण निस्तारण के लिए दिया गया। इस दौरान अपराध निरीक्षक रामप्रीत यादव,उपनिरीक्षक कस्बा चौकी प्रभारी उदय नारायण , कजरहट चौकी प्रभारी नरेंद्र यादव, उपनिरीक्षक राजेश रमण राय, आनंद शंकर सिंह, नागेंद्र सिंह, रामप्यारे सिंह सहित राजस्व कर्मचारी गण मौजूद रहे।

अहरौरा संवाददाता के अनुसार चुनार एसडीएम न्यायिक ने थाना अहरौरा में आयोजित थाना समाधान दिवस मे 23 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, 5 निस्तारित तथा शेष मामलों के निस्तारण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम को रवाना किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह, नगर चौकी प्रभारी इंदुभूषण मिश्रा, एसएसआई राकेश सिंह, एसआई संजय सिंह, शेषमणि सहित कानूनगो संजीव पाण्डेय, विनय श्रीवास्तव, लेखपाल शनि वर्मा, प्रवीण कुमार आदि लोग रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!