News

रामकथा एवं भागवत कथा की प्रेरणा से सपरिवार पैदल निकले अयोध्या धाम

अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा क्षेत्र के मझवां गांव निवासी राजकुमार बिन्द, बिरजू बिन्द, तेतरा देवी एवं लक्षना देवी ने रामकथा एवं भागवत कथा से प्रेरणा लेकर पैदल अयोध्या धाम की यात्रा शुरू की है। इनके अंदर श्रवण कुमार की तरह एक मिसाल कायम करते हुए पैदल श्री राम लला के दर्शन की आश जगी और निकल पड़े अयोध्या धाम के लिए।

रामभक्त राजकुमार ने सर्वप्रथम पहले गांव के देवी देवताओं का आशिर्वाद लेकर श्री राधा कृष्ण स्थल सत्यानगंज अहरौरा में पहुंचकर दर्शन किया। उन्होने बताया कि रामकथा और भागवत कथा से प्रेरणा मिली हैं कि इस वृद्धावस्था मे अयोध्या जाने सौभाग्य प्राप्त हुआ। जो सभी प्रेरणा लेनी हैं। साथ हमलोग खाने पीने व बनाने की सामग्री भी ले लिया गया है, जिसे ट्राली पर रखकर निकल रहे है। यह पदयात्रा के समय रास्ते में रुककर भोजन बनाने मे काम आएगा।

 

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!