News

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जनसंवाद कर जन समस्याओं का किया निस्तारण फिर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर आपदा से बचाव हेतु अधिकारियो को दिये निर्देश

मिर्जापुर। 15 सितंबर 2024 को अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश आशीष पटेल जी ने रविवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण किया। उन्होंने बाढ प्रभावित क्षेत्र कोन ब्लॉक के ग्राम मवैया, हरसिंगपुर  का दौरा कर गंगा नदी से प्रभावित बाढ़ क्षेत्रों को देखा व स्थानीय लोगों से बात कर उनकी समस्याएं की जानकारी ली।

उन्होंने बाढ़ आपदा से बचाव के लिए उपस्थित अधिकारी गण को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल, विद्युत ,प्रकाश , दवाएं आदि की पर्याप्त व्यवस्था रहे. कहीं कोई कमी न हो। मेडिकल टीम एक्टिव मोड मे रहे. सांप, बिच्छू एवं अन्य विषैले जीव जन्तुओ के काटने पर उसके इलाज के लिए लगाए जाने वाले एन्टी स्नैक वेनम व अन्य मेडिसीन व पशुओ को दी जाने वाली दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।

इस दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष दुखरन सिंह, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर पटेल जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, सिद्धार्थ सिंह उर्फ मिकी सिंह, हर्षित पटेल, राहुल ओझा आदि अनेक लोगों उपस्थित रहें।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने जनसंवाद कर जन समस्याओं का किया निस्तारण
मिर्जापुर।
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं जिस पर कैबिनेट मंत्री पटेल ने आए हुए सभी जनता जनार्दन की समस्या सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।

जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मिर्जापुर विंध्याचल महायोजना 2031 में सम्मिलित राजस्व ग्राम पड़रा हनुमान को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर किए जाने संबंधी ग्रामीणों ने ज्ञापन सौपा तथा बताया कि गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय, सामुदायिक केंद्र, आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, सड़क आदि को महायोजना 2031 के मानचित्र में प्रदर्शित नहीं किया गया है।

इस विषय पर मंत्री ने कहा कि मैं आप सभी से इतना निवेदन करूंगा कि आप सभी की बात सही तरीके से सही जगह पहुँचा दूंगा, यह आप सभी से मेरा वादा है। उन्होंने यह भी कहा कि आपकी बात अवश्य ही मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ के समक्ष रखेंगे और शीघ्र ही आपकी समस्याओं का निदान कराया जाएगा। इस आशय कि जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!