News

सीबीएसई के त्रिदिवसोय जोनल हैण्डबाल टूर्नामेंट का समापन; मिर्जापुर का डैफोडिल्स बना विजेता, शरीर और मन के स्वास्थ्य के लिये खेल जरूरी: ललित कुमार कपिल

मीरजापुर।

ईस्ट जोन सी०बी०एस० ई० हैण्डबॉल जोनल टूर्नामेंट के समापन समारोह में सी०बी०एस०ई०, प्रयागराज के रीजनल ऑफिसर ललित कुमार कपिल ने बतौर मुख्य अतिथि खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुये कहाकि आउटडोर गेम खेलने से शरीर और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं, सी०बी०एस०ई० विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को दृष्टि में रखते हुये समय-समय पर विभिन्न खेलों की प्रतियोगिताएं कराता है। खेलो में प्रतिभाग करने से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास मजबूत होत्ता है। उन्होंने विनर और रनर टीम के साथ प्रतिभाग करने वाली सभी टीमों को बधाई देते हुये सराहना की।

   अपने उद्‌द्बोधन में उन्होंने गेजबान स्कूल डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर के डाइरेक्टर, प्रिंसिपल और शिक्षकों के सक्रिय प्रयास की खूब प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां की व्यवस्था सभी के लिये सुविधाजनक और आरामदायक थी। स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह एवं अपराजिता सिंह ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया एवं प्रतीक चिन्ह के रूप में माँ विन्ध्यवासिनी का चित्र प्रदान किया।

मुख्य अतिथि ने मुख्य पर्यवेक्षक अनिल सिंह, तकनोकी विशेषज्ञ विवेक सिंह, मुख्य रेफरी संजय राय को शॉल ओढ़ाकर तथा माँ विन्ध्यवासिनी का चित्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेफरी संजीव सिंह, ध्रुव, नफीस अहमद, सूर्यपाल, राजन कुमार, संजय सिंह, राजन श्रीवास्तव, आकाश कुमार, बृजेश कुमार, तरूण कुमार, गोविन्द, बी०एन० यादव, संदीप राय, प्रेम प्रकाश सिंह, रिंकू सिंह, आशुतोष पाण्डेय, निखिलेश कुमार, पंकज यादव और राम कुमार को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया।

   इसके अतिरिक्त विभिन्न स्कूलों के काच अनिमेष सिंह, उत्तम सिंह, शाहनवाज, अमित यादव, प्रांजल, आदर्श और गोपाल जी को भी सम्मानित किया गया। स्कूल की स्काउट टीम ने बैण्ड बाजे के साथ मुख्य अतिथि की अगवानी की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलन किया तथा डैफोडिल्स स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान, आरकेस्ट्रा और नृत्य के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की सुन्दर प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह राठौर ने सभी का स्वागत किया एवं स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

डैफोडिल्स बना विजेता: अंडर-14 गर्ल्स और अंडर-17 ब्वायज को मिला स्वर्ण पदक

0   सी०बी०एस०ई०, हैण्डबाल टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्य अतिथि प्रयागराज क्षेत्र के रीजनल ऑफीसर ललित कुमार कपिल ने फाइनल मैच के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया।

मीरजापुर।  नगर के डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब, मीरजापुर के प्रांगण में चल रहे जोनल हैण्डबाल टूर्नामेंट के तीसरे दिन कुल मिलाकर 6 मैच खेले गये, जिसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, मीरजापुर, अंडर-14, गर्ल्स, और डॅफोडिल्स पब्लिक स्कूल, गीरजापुर, अंडर-17, ब्वायज, ने टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीत कर स्कूल और जिले का नाम रौशन किया। पुरस्कार वितरण समारोह में स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।

सी०बी०एस०ई० द्वारा नियुक्त किये गये ऑब्जर्वर अनिल सिंह, तकनीकी विशेषज्ञ विवेक सिंह, स्कूल के डाइरेक्टर अमरदीप सिंह एवं श्रीमती अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्य राजेश प्रताप सिंह राठौर, रविन्दर पाल सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ साथ 50 रेफरी, आफिशियल और कोच भी उपस्थित रहे। फाइनल मैच जीतने वाली टीमों मे अंडर-14 गर्ल्स मे प्रथम-डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर,  द्वितीय- उषा पब्लिक स्कूल बिहार, अंडर-14 ब्वायज मे प्रथम-आर० के० वी०वी० एम० झारखण्ड, द्वितीय-उषा पब्लिक स्कूल बिहार एवं तृतीय- जे०एस०प० स्कूल चन्दौली एवं माउन्ट जी लिटेरा बिहार रहा।

 वही अंडर-17 गर्ल्स मे प्रथम बसन्ता राजघाट वाराणसी, द्वितीय सनबीम स्कूल बलिया, तृतीय एस०एस०पब्लिक स्कूल, बाबतपुर वाराणसी और बी०आर०डी०ए०वी० प० स्कूल, बेगूसराय रहा। अंडर-17 ब्वायज मे प्रथम-डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर, द्वितीय डी०ए०वी० स्कूल समस्तीपुर और  तृतीय सनाकर पब्लिक स्कूल बिहार एवं सनबीम स्कूल बलिया रहा। अंडर-19 गर्ल्स मे प्रथम माडर्न पब्लिक स्कूल बिहार द्वितीय सनबीम एकेडमी सामनेघाट वाराणसी एवं तृतीय आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर एवं  डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मीरजापुर रहा। अंडर-19 ब्वायज प्रथम आर्मी पब्लिक स्कूल कानपुर, द्वितीय बी० आर०डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल बेगूसराय बिहार, तृतीय- सेन्ट मिखाइल हाईस्कूल, पटना बिहार – सिंहानिया पब्लिक स्कूल, सीतापुर रहा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!