मिर्जापुर।
लोहिया तालाब स्थित क्षितिज हीरो शोरूम में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा द्वारा हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की विद्युत स्कूटर विदा वी1 का भव्य लोकार्पण किया गया। इस मौके पर हीरो कंपनी के अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने स्कूटर की विस्तृत जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 110 किलोमीटर तक चल सकती है और इसे फुल चार्ज करने में मात्र ₹32 का खर्च आता है, जिससे यह दूरी तय॔ की जा सकती है। इसके साथ ही इस स्कूटर में बैटरी स्वैपिंग की सुविधा दी गई है, जिसमें 2 बैटरियां शामिल हैं। उपयोगकर्ता एक बैटरी को चार्ज पर लगाकर दूसरी बैटरी के साथ भी अपना सफर जारी रख सकते हैं।
विधायक ने विद्युत वाहनों की सराहना की और इलेक्ट्रिक वाहनों पर्यावरण संरक्षण में योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की।
क्षितिज हीरो के मालिक आशीष बुधिया ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और अपनी खुशी जाहिर करते हुए लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर क्षितिज हीरो के चंदन बुधिया, क्षितिज बुधिया, और सुदर्शन बुधिया उपस्थित रहे। इसके साथ ही सुमन बुधिया, सुधाकर मिश्रा, मनोज खंडेलवाल, कैलाश सिंह, सी.पी. गुप्ता, कल्याण अग्रहरी, पद्माकर मिश्रा, भूपत मिश्रा, रविकर सिंह, संजय मालवीय, शहनवाज शाह, गुल्ला जैन, कुशाग्र बंसल, सुमित अग्रवाल, वैभव जायसवाल, कृष्णा सिंघानिया, कुतुबुद्दीन अंसारी, बृजमोहन कसेरा, अजय सिंह, रंग लाल दुबे, विकाश वर्मा, श्रेय गुप्ता और शुभम चौरसिया सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।