News

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल मे आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार योग्या क्लीनिकल स्किल लेबोरेटरी का हुआ शुभारंभ

मिर्जापुर।

एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसन एंड हॉस्पिटल चुनार मिर्जापुर में आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत योग्या क्लीनिकल स्किल लेबोरेटरी का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि संज्ञाहरण आईएमएस बीएचयू, डॉ बी.एन. मौर्या, संस्था के डीन प्रो सुनील मिस्त्री, प्रधानाचार्य प्रो पी के सिंह, ऐकडेमिक हेड प्रो यशवंत चौहान, डॉ रिचा राय, डॉ प्रवीन राय समन्वयक डॉ गौरी चौहान एवं सभी आयुर्वेद फैकल्टी की उपस्थिति में योग्या क्लीनिकल स्किल लेबोरेटरी का फीता काट कर उद्घाटन किया।

लेबोरेटरी का उद्देश्य छात्रों को आधुनिक उपकरणों और तकनीकों के माध्यम से व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जिससे आयुर्वेद चिकित्सा में उनकी कुशलता और अनुभव में वृद्धि हो सके। लेबोरेटरी में उन्नत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जिनमें क्लिनिकल स्किल्स की शिक्षा हेतु मॉडल्स, सिम्युलेशन तकनीक और अन्य उपकरण शामिल हैं। यह कदम आयुष मंत्रालय की पहल का हिस्सा है, जिसके माध्यम से आयुर्वेदिक शिक्षा को और अधिक प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण बनाया जा सके।

एपेक्स बीएमएस बैच 2023-24 के छात्रों को लैब मे डॉ बी.एन. मौर्या एवं एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल क्रिटिकल केयर विभाग के डॉ. अंकित सिंह द्वारा सीपीआर ट्रैनिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रकार की क्लिनिकल स्किल लेबोरेटरी आयुर्वेद छात्रों को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। जिससे वे भविष्य में बेहतर चिकित्सा सेवाएं दे सकेंगे। एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह ने सभी उपस्थित अतिथियों एवं आयुष मंत्रालय की इस पहल की सराहना की एवं इसके सफल संचालन की शुभकामनाएं दीं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!