चुनार, मिर्जापुर।
चुनार तहसील क्षेत्र के जलालपुर माफी गाँव में अपने खेत पर जाते समय पैर फिसलने के चलते नाले में गिरकर डूब जानें से गत दिनो दो सगे भाइयो की मृत्यु हो गई थी। वुद्ववार को विधायक ने मृतकों के गाँव पहुँच कर आठ लाख का चेक परिजन बिहारी को सौपा।
इस दौरान उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा, तहसीलदार योगेन्द्र शरण शाह, सर्वेश सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान अनुराग आदि मौजूद रहे।
भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की सजाई झांकी
चुनार, मिर्जापुर।
श्री राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति के तत्वावधान में बालू घाट स्थित अग्रसेन शिव मंदिर में अनन्त चतुर्दशी के अवसर पर पूर्व की भांति परम्परागत ढंग से मंगलवार की शाम भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की झांकी सजाई गई। क्षीरसागर मे शेषनाग के शैया पर विराजमान भगवान् विष्णु व माता लक्ष्मी के प्रतीकात्मक मनमोहक झांकी को देख नगर व आसपास से बड़ी संख्या मे आए श्रद्धालु दर्शन कर भाव विभोर हो उठे।
जय श्री राम के उदघोष से परिसर गुंजायमान हो उठा। भगवान् विष्णु के रुप में आश्वत पांडेय और माता लक्ष्मी के रुप में यश मिश्र रहे। झांकी की आरती शाम सात बजे से रात्रि ग्यारह बजे तक चला।
इस दौरान राघवेन्द्र रामलीला नाट्य समिति के अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा उर्फ बच्ची मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष चन्द्रहास गुप्ता, वेंकटेश्वर पांडेय, लक्ष्मी गुप्ता, ब्रह्मानंद कुशवाहा, किशन मिश्रा, विकास पाण्डेय, नरेंद्र पांडेय, झब्बूलाल गुप्ता, जय पांडेय, संजय साहू, माखन लाल गुप्ता, परिवेश अग्रवाल, राजकुमारअग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, धीरेंद्र नाथ पांडेय, पवन गुप्ता सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।