News

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला के दौरान ग्रीन गुरू ने किया पौध रोपण
फोटोसहित
मिर्जापुर।
शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मड़िहान मीरजापुर के सभागार में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम जिला चिकित्सालय मीरजापुर के तत्वाधान में एक दिवसीय स्कूल आधारित कार्यशाला लाइफ स्किल, तनाव प्रबंधन, आत्महत्या नियंत्रण एवं डेवलपमेंट ऑफ कोचिंग स्किल का आयोजन हुआ। कार्यशाला में विद्यालय के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। सम्मिलित 100 विद्यार्थियो को फ़ाइल, पेन, पैड व कार्यक्रम संबंधित पम्पलेट आयोजक द्वारा वितरित किया गया।
कार्यशाला में आये हुए संचालक मंडल का परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने कार्यशाला को संचालित करने वाली टीम को अपने अभियान से संबंधित लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा सप्रेम भेंट किया।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यशाला में अभिषेक सोनकर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर ने बच्चों को संगोष्ठी संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की साथ ही सुधा मिश्रा कम्युनिटी ऑफिसर ने भी मानसिक स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रवक्ता, कडेकान्त दुबे ने भी अपने विचार रखे।
साथ ही 19 सितम्बर 2024 को 3371 वें दिन लगातार पौध रोपण के क्रम में खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन, ट्रस्ट द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौधरोपण के 3361 वें दिन के क्रम में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, जिला चिकित्सालय मीरजापुर के तत्वाधान में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा मीरजापुर में आयोजित कार्यशाला के पश्चात विद्यालय परिसर के गमले में इकजोरा या रुक्मिणी के पौध का रोपण प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने कार्यशाला में सम्मिलित अभिषेक सोनकर, साइकेट्रिक सोशल वर्कर,श्वेता वर्मा, साइकेट्रिक नर्सिंग ऑफिसर, सुधा मिश्रा, कम्युनिटी ऑफिसर व मनीष उपाध्याय, वार्ड ब्याय के साथ किया।
इस अवसर पर, ब्रांड अम्बेस्डर मीरजापुर नगरपालिका प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु ने श्वेता वर्मा को एक पौध भेंट करते हुए हर आंगन हरियाली के तहत पौध रोपण करने के साथ बतलाया कि लगातार प्रति दिन जगह-जगह पौध रोपण का उद्देश्य हरा-भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे,लोगो मे .पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!