News

पेयजल, प्रकाश व स्वच्छत, नवरात्र मेला की प्रमुख आवश्यकताएं, इसे हरहाल मे करे मुकम्मल: जिलाधिकारी

रेलवेस्टेशन के समीप वाटरप्रूफ रैन बसेरा

मीरजापुर 19 सितम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिसअधीक्षक अभिनंदन सिंह के साथ प्रशासनिक भवन विन्ध्याचल में आगामी नवरात्र मेला की तैयारियों के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कर बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा की आगामी शारदीय नवरात्र मेला के दौरान पेयजल, प्रकाश एवं स्वच्छता प्रमुख रूप से हमारी नजर बनी रहेगी, श्रद्धालुओं की सुविधाओं में ये सभी महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि प्रकृति की अनुकूलता के चलते इस नवरात्र में हमे मैन पावर और मजबूत करने की आवश्यकता है। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि विन्ध्याचल आने वाले समस्त सड़को का दुरुस्तीकरण समय रहते कर लिया जाए। उन्होने कहा कि विशेषकर दूधनाथ तिराहा से बंगाली चैराहा आने वाली अंदर की सड़क ठीक करा लिया जाए। प्रकाश व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग को निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मेलाक्षेत्र के अलावा त्रिकोण मार्गो तथा पहाड़ के अन्य समस्त मंदिरों तथा मंदिर जाने वाले मार्गों पर समुचित प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। खाद्य जांच अधिकारी को कहा की नवरात्र मेला आरंभ के पूर्व समस्त दुकानों की खाद्य सामग्रियों की जांच पूर्ण करें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा की इस नवरात्र मेला में मैन पावर बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि यदि पर्याप्त सफाई कर्मियों की उपलब्धता न हो तो जिला पंचायत से उपलब्ध कराएं। पुलिस विभाग को जहां जहां प्रकाश इत्यादि सुविधाओ की अतिरिक्त आवश्यकता हो उनसे बात करके उपलब्ध कराए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ होती है इसके लिए जीआरपी से समन्वय स्थापित किया जा रहा है। मेला क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा अधिकारी व पुलिस कर्मचारी की ड्यूटी लगाई जाएगी। वाहन स्टैंडों पर अधिक धन वसूलने की शिकायत आती है इस बार ऐसी शिकायतों का अवसर नहीं मिलेगा। मेला क्षेत्र के अष्टभुजा पहाड़, मोतिया झील तथा अन्य प्रमुख स्थलों के मार्गो पर पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था कराई जाए। नगरपालिका से कहा है की जो दस वाहन स्टैंड चिन्हित है वहां मूल्यसूची के अलावा सीसीटीवी कैमरे, शौचालय तथा पेयजल आपूर्ति का प्रबंध करें। इसके अलावा सादे कपड़ों में हमारी टीम उनपर चैबीसों घंटे नजर बनाए रहेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिवप्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह के अलावा समस्त विभागीय अधिकारी, पंडासमाज तथा पुलिस व अग्निशमन विभाग अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!