[19/09, 19:30] Atul Panday Shravasti: बाढ़ से आंशिक रूप से आबादी प्रभावित परिवारो को वितरित किया आपदा राहत पैकेट
मीरजापुर 19 सितम्बर 2024- गंगा नदी में जल स्तर वृद्धि के दृष्टिगत जल प्लावन से आंशिक रूप से आबादी प्रभावित परिवारों को आपदा राहत के तहत तहसील सदर के ग्राम भटौली में जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द के द्वारा 18 परिवारों को एवं तहसील चुनार में मा0 विधायक चुनार अनुराग सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह के द्वारा ग्राम ऐबकपुर मोहाना में 50, ग्राम मेड़िया में 30 एवं ग्राम खैरा में 30 परिवारों को राहत पैकेट उपलब्ध कराया गया। प्रभावित व्यक्तियो को दो पैकेट उपलब्ध कराया गया जिसमें प्रथम पैकेट में लाइ 05 किलोग्राम, भूना चना दो किलोग्राम, गुड़ एक किलो ग्राम, बिस्किट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, दो नहाने का साबुन, 20 लीटर का एक जरी केन, 12ग्10 वर्ग फीट का तिरपाल तथा द्वितीय पैकेट में आटा एवं चावल 10-10 किलोग्राम, अरहर दाल दो किलो, आलू 10 किलोग्राम, हल्दी 200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम सब्जी मसाला 200 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर व एक पैकेट नमक किलोग्राम आपदा राहत के रूप में प्रभावित व्यक्तियो को दिया गया। तहसीलदार सदर के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारी व ग्राम प्रधान उपस्थित रहें।
[19/09, 19:40] Atul Panday Shravasti: मा0 मुख्यमंत्री जी के सम्भावति आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ग्राम गोपालपुर
में कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
मीरजापुर 19 सितम्बर 2024- मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, के साथ ग्राम गोपालपुर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान बड़े व छोटे वाहनो की पार्किंग, हेलीपैड, रूट चार्ट आदि का भी निरीक्षण करते हुए तैयारियों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।