*जनपद मीरजापुर में संभावित बाढ़ का परिदृश्य*
*गंगा नदी का चेतावनी जलस्तर-* 76.724 मीटर
*गंगा नदी का खतरे का जलस्तर-* 77.724 मीटर
*दिनांक-* 19/09/2024
*समय-* 03 PM
*वर्तमान जलस्तर-* 75.79 मीटर
*वृद्धि/घटोतरी दर-* (-)2 cm/hr
*तहसील सदर (कुल प्रभावित ग्राम-64)*
*1. आंशिक आबादी व फसल प्रभावित ग्राम-3-* भटौली, हरसिंहपुर, मल्लेपुर
*2.फसल व आवागमन प्रभावित-0*
*3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-60* पतारी तिवारी, नान्हुपुर, नौहां, खुटहां मौनस, हिरापट्टी, जौसरा, बेदौली कला, बेदौली खुर्द, महड़ौरा, गौरा महड़ौरा, लालापुर, चक महड़ौरा, आराजी महड़ौरा, देवरी मु० बिरोही, बिलसड़ी, त्रिलोकपुर, सुखनई, छिल्पी, मवैया, तिलठी, मझरा, चक सेमरा, मिश्रधाप, मुजेहरा कला, मुजेहरा खुर्द, आहोपुर, दुल्लहपट्टी, चपउर कला, मझगंवा, लेडू, महदेवा, शिवमऊ, माधोपुर, अकोढ़ी, अक्सौली, साहोपुर, बरैनी, सबेसर, सिनहर कला, सिनहर दीक्षित, परवा राजधर, परवा राजधर तरी, बजटा, काशी सरपती, देवरी मु0 गौरा, चेहरा खादर, खैरा, बिहारी, शिउरा, भटेवरा, नेवढ़िया, कलना दुबे, कठवैया, कलना गहवार, गाजीपुर, डेरवा, बेलवन
*4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-*- 0
*5. केवल आबादी प्रभावित ( कटान के कारण)-1* बीजर कला
*6.राहत-*
*a.* नाव संचालित 0
*b.* 2027 लंच पैकेट वितरित
*c.* विस्थापितों के लिए अस्थायी राहत कैम्प – पंचायत भवान, बीजर कलां, सदर में 8 परिवारों के 42 लोगों को विस्थापित किया गया है
*d.* 118 राहत एवं खाद्यान्न किट वितरित
*तहसील चुनार (कुल प्रभावित ग्राम-104)*
*1. आंशिक आबादी तथा फसल प्रभावित ग्राम-3-* खैरा, मेंडिया, ऐबकपुर मोहाना
*2.फसल व आवागमन प्रभावित-5-* जलालपुर माफी, धनैता,जगदीशपुर उर्फ तम्मलगंज, नकहरा,बघेडा,
*3.केवल फसल प्रभावित ग्राम-96* -*केशवपुर,समसपुर, भौरही,धौराहर,बगही,शिवपुर गांगपुर,चंदापुर,भवानीपुर, धरममरपुर, चितरहा,रामचक,नियामतपुर खुर्द,रामरायपुर,चकझोरी,दामोदर पट्टी बेला, नौगरहा, पचेवरा,बिशुनपुरा, सहसपुरा, नियामतपुर कला,काशीपुर,गोविंदपुर, मानिकपुरा,बहरामगंज,रायपुरिया, कजिया,सरैया सिकंदरपुर,आ मिलिट्री,कैलहट, भरेहटा,सझौली, जलालपुर मैदान,विदापुर,दोमनपुर,भगीरथपुर,मझरा कला,पसियाही,धीरपुर उर्फ पिपराही,गोविंदपुर उर्फ धन्नूपुर,दीनानाथपुर उर्फ रतनपुर,मझरा खुर्द, सेमरा मु खैरा,तिलंगा सानी,रामगढ़ कला, प्रेमापुर,रामगढ़ खुर्द, फुलहा, कांतापुर,गौरैया, घमाही, बटुआ,हासीपुर,पचराव,तिलांगा मु हासिपुर,छितकपुर, सिखड़,मगरहा,रामदासपुर,चक गंगहार,भानपुर,खानपुर,सोनवर्षा, सोनवर्षा 749-753, तम्मनपट्टी,मैनुद्दीनपुर, ईश्वरपत्ति, मिसिरपुरा, मिसिरपुरा, शिल्पी, मेघुपुर, भुआलपुर, कठेरवा, मढिया, मवैया, बेदौली,मोलनापुर, बसारतपुर,मझवा तरास,चक मिल्की,चक बसारतपुर, अदलपुरा,सुरसी,चुरामनपुर,कुशहा, लाइन सुल्तानपुर, सुल्तानपुर, महरक्ष, मुजाहिदपुर, सुल्तानपुर खास
*4.केवल आवागमन प्रभावित ग्राम-0*-
*5. केवल आबादी प्रभावित ( कटान के कारण)-0*
*6.राहत-*
*a.* 5 नाव संचालित (3मोटर बोट, 2 नाव)
*b.* 150 लंच पैकेट वितरित
*C* 110 राशन किट वितरित
*विशेष नोट-*
*1.* जनपद मीरजापुर में दिनांक 17.09.24 को ई0ओ0सी0 में सूचना प्राप्त हुई की गंगा नदी में जलस्तर वृद्धि के दृष्टिगत एक ग्राम शिवपुर, तहसील चुनार के आंशिक हिस्से में अत्याधिक जल प्लावन होने की वजह से 6 लोग फंसे हैं l उपरोक्त सूचना प्राप्त होने के उपरांत त्वरित जनपद में तैनात SDRF को घटना स्थल पर भेजा गया जहां उपजिलाधिकारी चुनार की उपस्थिति में फंसे हुए 6 व्यक्तियों का SDRF द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया l
*2.* जिलाधिकारी, मीरजापुर द्वारा दिनांक 16.09.24 को वर्तमान में सम्भावित बाढ़ के कारण राजस्व विभाग, कृषि विभाग तथा उद्यान विभाग की संयुक्त टीम गठित करते हुए फसल क्षति का आकलन पूर्ण करते हुए फसल क्षति आंकलन की समेकित रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया है l वर्तमान में तहसील से प्राप्त सूचना के अनुसार तहसील सदर में सम्भावित प्रभावित कृषि क्षेत्रफल 247 हेक्टेयर है तथा तहसील चुनार में सम्भावित प्रभावित कृषि क्षेत्रफल 2420 हेक्टेयर है l
*3.* दिनांक 18.09.24 को गंगा नदी के समीपवर्ती ग्राम भटौली में जल प्लावन के कारण फंसे 19 गौवंश को जिला प्रशासन तथा पशुपालन विभाग की संयुक्त टीम ने स्थानीय लोग तथा मोटरबोट की मदद से गौवंश का बचाव किया l
*4.* ग्राम बीजर कलां, ब्लॉक छानबे, तहसील सदर के समीप गंगा नदी में हो रहे कटान के दृष्टिगत ग्राम के समीपवर्ती कुल 8 परिवारों (कुल 42 सदस्य) को पंचायत भवन, बीजर कलां में अस्थायी राहत कैम्प की स्थापना करते हुए विस्थापित किया गया है l स्थापित किए गए अस्थायी राहत कैम्प में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग राहत शिविर, महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग अलग शौचालय, सामुदायिक किचन की स्थापना, स्वास्थ्य विभाग के टीम की तैनाती, विद्युत आपूर्ति तथा स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी है l
*ध्यान दें-*
*1.* *प्रभावित ग्रामों में जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), उपज़िलाधिकारी सदर एवं चुनार तथा तहसीलदार सदर एवं चुनार द्वारा निरंतर निरक्षण पर्यवेक्षण किया जा रहा है* l