मिर्जापुर।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्भावित जनपद आगमन के दृष्टिगत मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश आशीष पटेल ने ग्राम गोपालपुर में कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस दौरान मंत्री आशीष पटेल ने हेलीपैड आदि कार्यों की जानकारी लिए तथा तैयारियों पर बारीकी से चर्चा किया।
इस अवसर पर बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष त्रयलोक नाथ दुबे, अपना दल के प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल, प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद, युवा मंच महासचिव हर्षित पटेल, सोनेलाल पटेल, राहुल ओझा, अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।
मुख्यमंत्री के सम्भावति आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने बैठक कर तैयारियों बारे में ली जानकारी
मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी के सम्भावित आगमन के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि बड़े व छोटे वाहनो की पार्किंग, हेलीपैड, रूट चार्ट आदि तैयारियों पर चर्चा की गयी। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गयी है वे सभी अपने ड्यूटी स्थल पर पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात रहेंगे। बैठक जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर शक्ति प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
अपर जिला मजिस्ट्रेट सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ प्रभारी एवं नगर मजिस्ट्रेट को बनाया गया मेला मजिस्ट्रेट
मिर्जापुर।
दिनांक 02/03 अक्टूबर 2024 की मध्य रात्रि से प्रारम्भ होकर दिनांक 11 अक्टूबर 2024 तक सम्पन्न होने वाले शारदीय नवरात्र मेला-2024 को सकुशल सम्पन्न व निर्विघ्न कराने एवं कानून व्यवस्था चुस्त दुरूस्त बनाये रखने के लिये जिला मजिस्ट्रेट प्रियंका निरंजन ने शिव प्रताप शुक्ल अपर जिला मजिस्ट्रेट को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट/वरिष्ठ प्रभारी नामित किया हैं।
इसी प्रकार नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा मेला मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया गया है। उन्होने अपने आदेश में कहा कि उपरोक्त दोनों अधिकारी सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पूर्ण रूप से उत्तरदायी होंगे।