News

डीएम की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक सम्पन्न; आशा एवं प्रधान के संयुक्त खाते मे आने वाले ₹10000/- से ब्लीचिंग, चूना एवं कीटनाशक का छिड़काव कराएं: प्रियंका निरंजन 

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासखंड हलिया में डायरिया से अधिक काफी संख्या में लोग प्रभावित हैं जिस जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को हालिया को निर्देशित किया गया कि डायरिया के लिए संवेदनशील सभी गांव की सूची बनाकर साफ सफाई एवं पानी की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने जलकल विभाग को निर्देशित किया कि हर ब्लाक में 40 से 50 पानी का सैंपल की जांच कराएं।

उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रत्येक विकास खण्डो में यह सुनिश्चित करें कि सभी ग्राम पंचायत में छिड़काव एवं कीटनाशक दवाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि सभी एम0ओ0आई0सी0 एवं सहायक विकास अधिकारी पंचायत यह सुनिश्चित करे कि आशा एवं प्रधान के संयुक्त खाता जिसमें रू0 10000/- होता है ब्लीचिंग, चूना एवं कीटनाशक का छिड़काव कराना सुनिश्चित करें। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पशुपालकों का संवेदीकरण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सुअर पालक व्यक्तियों को सफाई व अन्य गतिविधियों के बारे में जानकारी दें। उन्होंने कहा कि खराब पानी की गुणवत्ता वाले हैंडपंपों पर रेड निशान लगाया जाए, झाड़ियां की कटाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

जिलाधिकारी ने जिल पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि डारिया एवं वेक्टर जनित बीमारियों के त्वरित निदान हेतु एक कंट्रोल रूम बनाकर शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर विद्यालयों की साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सी0एल0 वर्मा, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा, समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायत सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!