News

कलश शोभायात्रा के साथ नौ दिवसीय श्रीराम कथा का हुआ शुभारंभ

0 कलश शोभायात्रा में महिलाएं, कुंवारी कन्याएं नंगे पांव सिर पर कलश रखकर चल रही थी

0 डीजे संग रथ पर श्रीराम, माता सीता और हनुमानजी की झांकी रही आकर्षण का केन्द्र
अहरौरा, मिर्जापुर।

रामायणम समिति की ओर से अहरौरा मे आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा का शुभारंभ शनिवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलश यात्रा प्रख्यात कथावाचक शांतनु महाराज की देखरेख में राधा कृष्ण मंदिर (स्थल) सत्यानगंज से निकलकर नई बाजार अस्पताल से कोइरान बाजार, चौकी बाजार, तकिया, खरंजा, गोला सहुवाईन, सम्मेतर से होकर गोला पाण्डेय जी से पूरे नगर का भ्रमण करते हुए पुन: राधा कृष्ण मंदिर परिसर में आकर कलश स्थापना की गई। गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह रहा।

कलश यात्रा में कुंआरी कन्याएं, महिलाएं नंगे पांव सिर पर कलश रखकर चल रही थी। जय श्रीराम के नारों के बीच निकली कलश यात्रा मे धूप की परवाह किए बगैर हर्षोत्साहित कन्याओं, महिलाओं के चेहरे पर थकान का भाव परिलक्षित नहीं हो रहा था। भक्तिभाव से निकले भक्तिमय नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो रहा था। इस कलश यात्रा में रथ पर सवार श्रीराम, सीता और हनुमानजी की झांकी भी थी।

उसी दौरान शाम छः बजे से रात्रि नौ बजे तक कथा प्रेमियों ने शांतनु महराज की कथा का रसपान भी किया। इससे पूर्व आचार्य शान्तनु महाराज के आगमन पर रामायणयम समिति की ओर से पुष्प वर्षा कर फूल मालाओं से सम्मान किया गया।

कलश शोभायात्रा में रामायणयम समिति के राजकुमार अग्रहरि, सुरेश जायसवाल, अशोक अग्रहरि, कमलेश केशरी, हनुमान दास जायसवाल, अजय गुप्ता, संजय मौर्या, सिद्धार्थ अग्रहरि, विजय अग्रहरि, दिनेश मोदनवाल और अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, शिवदर्शन सिंह, डॉ. शरद चन्द्र श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, जीतेन्द्र अग्रहरि, अमन कक्कड़, शिखर सिंह, अभय प्रताप सिंह, त्रिलोकी केशरी, संदीप पांडेय, रिंकू मोदनवाल, बादल पाण्डेय, उदय अग्रहरि के साथ सैकड़ो रामभक्त रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!