0 अल्पकालीन फसली ऋण, वसूली, पैक्स कंप्यूटराईजेशन, धान क्रय केन्द्र, उर्वरक उपलब्धता, एन पी ए वसूली आदि की समीक्षा की
मिर्जापुर।
शनिवार, 21 सितंबर 2024 को आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता लखनऊ अनिल की अध्यक्षता में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर के सभागार में सहकारिता विभाग की बैठक संपन्न हुई। अनिल कुमार,आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता लखनऊ का स्वागत जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मिर्जापुर में सभापति डॉ0 जगदीश सिंह पटेल द्वारा स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया।
बैठक में अल्पकालीन फसली ऋण, वसूली, पैक्स कंप्यूटराईजेशन, धान क्रय केन्द्र, उर्वरक उपलब्धता, एन पी ए वसूली आदि विषयों की समीक्षा की गयी। इस दौरान बैंक सभापति डाक्टर जगदीश सिंह पटेल द्वारा आयुक्त से बैंक आने- जाने हेतु मार्ग एवं सरसों क्रय केन्द्र खोलने की मांग की गयी।
बैठक में मंडलीय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक विंध्याचल मंडल, जनपद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही, जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर एवं वाराणसी के सीईओ, क्षेत्रीय प्रबंधक, पी सी एफ, इफको, कृभको, उ प्र राज्य सहकारी ग्राम्य विकास बैंक, UPSS, PCU, जनपद मिर्जापुर के अपर जिला सहकारी अधिकारी उपस्थित रहें।