News

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले मे लागू रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन; जाने किस रूट से आवागमन मे रहेगी सहूलियत

मिर्जापुर।
दिनांक 23.09.2024 को माननीय मुख्यमन्त्री उ0प्र0 सरकार के जनपद आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत आमजनमानस के सुगम यातायात हेतु निम्नवत ट्रैफिक डायवर्जन किया जायेगा—
1- दिनांक 22.09.2024 को प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 23.09.2024 को रात्रि 10:00 बजे तक भारी वाहनो का प्रवेश शहर की तरफ पूर्व की भाँति (चील्ह पिकेट तिराहा, गैपुरा चौराहा, समोगरा बाईपास, बरकछा चौराहा, दोमुहिया तिराहा से)प्रतिबन्धित रहेगा।

2- दिनांक 23.09.2024 को प्रातः06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लालगंज की तरफ से बरकछा होते हुए पड़री की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को लालगंज टोलप्लाजा,समोगरा बाईपास व अमोई कट मार्ग पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर पड़री की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा।
3- दिनांक 23.09.2024 को प्रातः06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक वाराणसी की तरफ से वाया नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार,डगमगपुर, की तरफ आने वाले भारी वाहनो को नारायणपुर तिराहा, दुर्गाजी मोड़ चुनार, डगमगपुर चौराहा से आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर पड़री की तरफ नही जाने दिया जायेगा।

4- दिनांक 23.09.2024 को प्रातः06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तकसोनभद्र से राजगढ होते हुए मडिहान के रास्ते मीरजापुर आने वाले भारी वाहनो को तथा सक्तेशगढ होते हुए दुर्गाजी मोड़ चुनारजाने वाले वाहनो को आवश्यकतानुसार डायवर्ट कर बरकछा व दुर्गाजी मोड़ चुनार की तरफ जाने से रोका जायेगा ।
5- मड़िहान से ,बरकछा होते हुए चुनार की तरफ जाने वाले भारी वाहनो को कार्यक्रम समाप्ति तक आवश्यकतानुसार डायवर्जन कर पड़री की तरफ जाने से रोका जायेगा।

6- आमजनमानस से अनुरोध है कि जनपद में वी0वी0आई0पी0 आगमन एवं भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत पुरानी वी0आई0पी0 रोड, अमरावती चौराहा,पटेगरा नाला चौराहा, पटेगरा तिराहा (मेन हाईवे) ,दूधनाथ तिराहा (मेन हाईवे), नटवा तिराहा, बथुआ तिराहा, राबर्ट्गंज तिराहा, पथरहिया ओवरब्रिज, बरौंधा कचार तिराहा,रोडवेज तिराहा, भरुहना चौराहा,शुक्लहां तिराहा, तहसील चौराहा, रमईपट्टी तिराहा, आबकारी तिराहा, कचहरी चौकी तिराहा,शैलेश तिराहा, जिला अस्पताल, संकटमोचन तिराहा , गांधीघाट पुलिया, डीआईजी तिराहा, समोगरा बाईपास,अमोई ग्राम कट, बरकछा (यादव चौराहा), बौड़री तिराहा, दुबेपुर तिराहा, आदि तिराहो/चौराहों पर आवश्यकतानुसार हल्के वाहनो का भी डायवर्जन किया जायेगा । अतः आमजनमानस से अनुरोध है कि इन तिराहों/चौराहों पर अनावश्यक आवगमन करने से बचें।

7- आमजनमानस से अनुरोध है कि यातायात सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।
नोट—दिनांकः23.09.2024 को पेट्रोलियम व गैस की गाडियों का भी शहर क्षेत्र में प्रातः 06.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक प्रवेश प्रतिबन्धित कि जायेगा।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!