News

शुभम कुमार गुप्ता को मिला राष्ट्रीय सेवा रत्न अवार्ड 2024

मिर्जापुर।
प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में 21 व 22 सितंबर को राम कृष्ण सेवा फाउंडेशन एवम मेजर ध्यानचंद खेल उत्थान समिति के द्वारा गणपति गेस्ट हाउस नाका हनुमानगड़ी अयोध्या में आयोजित राष्ट्रीय रक्तदान महाकुंभ व राष्ट्रीय सेवा रत्न अवॉर्ड 2024 में श्री साईं परिवार सेवा संगठन मीरज़ापुर के अध्यक्ष शुभम कुमार गुप्ता को नियमित रक्तदान के क्षेत्र में रक्त से जूझ रहे मरीजो का जीवन बचाने का कार्य करते आ रहे है। रक्तदान जैसी मानव सेवा सहित जीवजंतु, मानव सेवा, वृक्षारोपण अन्य सामाजिक योगदान को देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केरल व नागालैंड के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार एवम विशिष्ट अतिथि भारतीय हॉकी टीम के (पूर्व कप्तान अशोक ध्यानचंद 1980 में भारत के आलोम्पिक पदक दिलाने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के सपुत्र) व अयोध्या विधान सभा के विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष जिला पंचायत अयोध्या श्रीमती रोली सिंह, महापौर अयोध्या महानगर पदमश्री मोहम्मद सरीफ, रामकृष्ण सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष आकाश गुप्ता के द्वारा प्रशस्ति पत्र मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

 

चोरो ने उड़ाये सोने चांदी के गहने, पुलिस बेखबर
अदलहाट, मिर्जापुर।
अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर थाने से मात्र चंद कदम की दूरी पर इब्राहिमपुर पोखरा के पास सोमवार को तीन बजे दिन दहाड़े कमरे में घुसकर लकड़ी के बाक्स सहित उसमें रखे कीमती जेवरात सहित छः हजार रुपया नकद चोर उठा ले गए। गृह स्वामिनी ने थाने मे चोरी की तहरीर दी है।
थाना के इब्राहिमपुर स्थित शिवमंदिर पोखरा पर गांव की विधवा शारदा देवी पत्नी स्व0 श्याम देवी विश्वकर्मा कई वर्षों से मकान बनाकर अकेले रह रही है।शारदा का आरोप है कि सोमवार को दिन मे लगभग तीन बजे अपने कमरा से निकलकर कमरे के पीछे लघुशंका के लिए चली गई कि इतने ही देर में दो युवक मुंह बांधकर कमरे घुसे और लकड़ी के बाक्स को लेकर मेरे देखते ही देखते बाइक पर बैठकर अदलहाट बाजार की तरफ भाग गए। बक्स में रखी एक नग सोने की अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल व उसमे रखा पेंशन का छः हजार रुपया सहित कुछ पासबुक आदि चोरी गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!