News

एडीएम ने नार्को को-आर्डिनेशन सेंटर के क्रियान्वयन हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी/दुरूपयोग को रोकने हेतु बैठक कर दी जानकारी

मीरजापुर। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में नार्को को-आर्डिनेशन सेंटर के क्रियान्वयन हेतु नशीले पदार्थो की तस्करी/दुरूपयोग को रोकने हेतु बैठक आहूत की गयी। बैठक में जनपद में वन क्षेत्र एवं अन्य शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में अफीम या भांग की फसल की अवैध खेती पर निगरानी रखते हुए अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध विधिनुसार सुसंगतधाराओं में कठोरतम कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में समाज के विशेषतया युवा पीढ़ी में नशीली दवाईयों के सेवन व ड्रग्स के दुष्प्रभाव के सम्बन्ध में नशा विरोधी व नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत गोष्ठी व जागरूकता कार्यक्रम आयोजन कराने का निर्देश दिया। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि महीने में कम से कम एक जागरूकता गोष्ठी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में कराएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेडिकल कालेज में एक नशा मुक्ति से सम्बन्धित सेमिनार कराकर लोगो में जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि मेडिकल दुकानों निरंतर चेकिंग की जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि कही से अवैध रूप से नशीली दवाईयों/ड्रग्स ब्रिकी न होने पाए। उन्होंने कहा कि समस्त मेडिकल स्टारों को नारकोटिक्स ड्रग्स आधारित दवाओं के डाक्टर के नुस्खे पर ही निर्धारित मात्रा ब्रिकी किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थलों विशेषतया वन विभाग के क्षेत्राधिकार अन्तर्गत पड़ने वाले पर्यटन स्थलों पर मादक द्रव्यों के सेवन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अभियान चलाकर निरोधात्मक कार्यवाही की जाए। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओम प्रकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!