मिर्जापुर।
एपेक्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी चुनार में विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर इस वर्ष की थीम “फार्मासिस्ट: वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं की पूर्ति” के अंतर्गत ऐपेक्स फार्मेसी के प्रधानाचार्य डॉ. सुनील मिस्त्री एवं पीडीएनडी इंटर कॉलेज चुनार रामबृक्ष प्राचार्य एवं संकाय सदस्यों के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर एक भव्य रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो सुनील मिस्त्री की उपस्थिति में मुख्य अतिथि केदारनाथ बहेरा चीफ फार्मसिस्ट सीआरपी कैम्प, बृजेश श्रीवास्तव चीफ फार्मसिस्ट पीएचसी चुनार, सुनील गुप्ता फार्मसिस्ट सीएचसी चुनार, राना प्रताप यादव प्रभारी मिर्जापुर, राम नगीना उप निरिक्षक पडरी एवं फैकल्टी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर गणमान्यों ने अपने वक्तव्य में स्पष्ट किया कि अपनी अहम जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए फार्मासिस्ट बतौर चिकित्सा पेशेवर दवाओं की आपूर्ति करते हैं और मरीजों को उन्हें लेने के बारे में शिक्षित करते हैं और साथ ही वे क्लीनिकल एवं ड्रग रिसर्च में भी अहम भूमिका निभाते है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य फार्मासिस्टों की महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना और समाज में उनके अमूल्य योगदान को पहचान दिलाना था। सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और फार्मासिस्टों के प्रति गहरा सम्मान प्रकट किया। फार्मासिस्ट, स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ होते हुए, हमारे जीवन को सुरक्षित और स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐपेक्स फार्मसी इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित पोस्टर, प्रिस्क्रिप्शन रीडिंग, लेबल फॉर्म्यूलैशन एवं रील्स प्रतियोगिता में के एमफार्म, बीफार्म, डीफार्म एवं फार्मडी के छात्र-छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. डॉ सुनील मिस्त्री ने फार्मेसी फैकल्टी प्रो नरेंद्र, प्रो माधव, प्रोफ आशीष, प्रो विवेक, प्रो अभय, प्रो योगेश, प्रो संजय, प्रो रविकान्त, प्रो दीक्षा, डॉ जलालुदीन, प्रो राम मनोहर, प्रो पल्लवी, प्रो आकांक्षा, प्रो सौरभभान, प्रो सुल्तान, प्रो राघवेंद्र आदि समस्त फैकल्टी को उनके उल्लेखनीय शैक्षणिक कार्यों हेतु सम्मानित किया।