मिर्जापुर।
दिनांक 30 सितंबर 2024
जी० डी० बिनानी पी० जी० कालेज मीरजापुर के (Old Pattern) तथा स्नातक (6th Semester)/स्नातकोत्तर (4th Semester) (NEP) सेमेस्टर की परीक्षा दे चुके सभी छात्र/छात्राओ को प्राचार्य श्रीमती (प्रोफेसर) वीना सिंह ने सूचित किया है कि यदि किसी भी छात्र/छात्रा का किसी भी सेमेस्टर के प्रायोगात्मक/मौखिकी रिसर्च प्रोजेक्ट की परीक्षा छूट गई हो, तो ऐसे छात्र/छात्राएं आवेदन पत्र लिखकर महाविद्यालय के प्राचार्य से आवेदन पत्र को अग्रसारित कराने के पश्चात् विश्वविद्यालय जाकर प्रायोगात्मक मौखिकी रिसर्च प्रोजेक्ट की परीक्षा का शुल्क रु० 2000/- प्रति पेपर की रसीद कटवा कर 30 सितंबर 2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से जी० डी० बिनानी पी० जी० कालेज मीरजापुर में होने वाली छूटी हुई प्रायोगात्मक मौखिकी/रिसर्च प्रोजेक्ट की परीक्षा में अपने आवेदन पत्र में निम्नलिखित सलग्नकों के साथ जी० डी० विनानी पी० जी० कालेज मीरजापुर में समय से उपस्थित हो, जिससे अपनी छूटी हुई प्रायोगात्मक मौखिकी रिसर्च प्रोजेक्ट की परीक्षा में सम्मिलित हो सके। साथ ही जनपद मीरजापुर के समस्त महाविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष संस्थागत/भूतपूर्व सभी छात्र-छात्राओं को प्राचार्य श्रीमती (प्रोफेसर) वीना सिंह सूचित किया है कि उनकी प्रायोगिक/मौखिक की परीक्षा दिनांक 30 सितंबर 2024 को समय प्रातः 10:00 बजे से जी० डी० बिनानी पी० जी० कालेज मीरजापुर में होगी। अतः स्नातक तृतीय वर्ष संस्थागत/भूतपूर्व सभी छात्र-छात्राएं अपने प्रवेश पत्र व प्रायोगिक/मौखिक से सम्बन्धित अभिलेखों के साथ समय से जी० डी० बिनानी पी० जी० कालेज मीरजापुर में उपस्थित हों, जिससे अपनी प्रायोगिक/मौखिक परीक्षा में सम्मिलित हो सके।