शासन से मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर की गयी समीक्षा में जनपद को 44 मदों में ए प्लस श्रेणी प्राप्त
जिलाधिकारी ने सी0 और डी0 तथा उसके नीचे रैकिंग वाले विभागो के अधिकारियों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अपेक्षित सुधार लाने का दिया निर्देश
एक करोड़ से अधिक लागत वाले निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति कार्य की भी की गयी समीक्षा
मीरजापुर 25ख जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड विकास कार्यो से सम्बन्धित जिला अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में शासन द्वारा किए गए रैकिंग में जनपद को 44 मदो में ए प्लस श्रेणी प्राप्त हुआ हैं जिनमें पंडित दीन दयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट योजना, सोलर स्ट्रीट लाइट बी0के0एस0 ग्राम उन्नति योजना, पर ड्राप मोर क्राप माइक्रोइरीगशेन (उद्यम विभाग), खराब ट्रांसफार्मरों की शिकायतों का निस्तारण, दैनिक विद्युत आपूर्ति ग्रामीण, विद्युत बिलों में सुधार हेतु प्राप्त आवेदनो का निस्तारण, कृषि रक्षा रसायन डी0बी0टी0, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पी0एम0 कुसुम, बीज डी0बी0टी0, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, मनरेगा, भवन निर्माण (ग्रामीण अभियंत्रण), एम्बुलेंस 102, प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसस कार्यक्रम, बायोमेडिकल उपकरण रखरखाव, मोबाल मोबाइल मेडिकल यूनिट, सहकारी दुग्ध समितियां, दिव्यांग पेंशन, दिव्यांग पेंशन आधार सीडिंग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज-2, सामाजिक वनीकरण, आपरेशन कायाकल्प बेसिक शिक्षा, पी0एम0 पोषण विद्यालय निरीक्षण, अण्डा उत्पादन, निराश्रित गौवंश का संरक्षण, पशु टीकाकरण, पशुओं में कृत्रिम गर्भाधान, संरक्षित निराश्रित गौवंश की सुपुदर्गी, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन, निराश्रित महिला पेंशन का आधार सीडिंग, पति मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सेतुओं का निर्माण, सड़को का अनुरक्षण लोक निर्माण विभाग, ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन आधार फीडिंग, जिला सहकारी बैंक अल्पकालीन ऋण वितरण व वसूली, टेल फीडिंग खरीफ फसली को ए प्लस श्रेणी प्राप्त कर जनपद को विकास प्रगति गौरवान्ति किया हैं। जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों विशेषकर सी0 और डी0 रैकिंग लाने वाले मदो/विभागो को निर्देशित करते हु ए कहा कि यदि अगले माह की रैकिंग में अपेक्षित प्रगति नही लाई जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति शहरी में खराब प्रगति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत द्वितीय को तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि शहरी विद्युत आपूर्ति में सुधार नही आती है तो इनके विरूद्ध शासन को पत्राचार कर कार्यवाही की संस्तुति की जाएगी। इसी प्रकार एन0आर0एल0एम0, 108 एम्बुलेंस सहित सभी रैकिंग खराब वाले योजनाओं में प्रगति सुधार लाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने 50 लाख़ से अधिक 207 स्वीकृत परियोजनाओं के सापेक्ष 126 निमार्णाधीन परियोजनाओं के कार्य प्रगति की भी बिन्दुवार समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि 126 निर्माणाधीन परियोजनाओं में 58 विभिन्न परियोजनाओं पूर्ण करा लिया गया है तथा 22 में कार्य अनारम्भ शेष पर कार्य प्रगति पर हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अनारम्भ परियोजनाओं पर तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन परियोजनाए प्रत्येक दशा मे ंगुणवत्तापूर्ण हो निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता जल निगम शहरी के अनुपस्थित रहने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा सिविल लाइन स्थित 50 सैय्यायुक्त निमार्णाधीन बहुखण्डीय चिकित्सालय के निरीक्षण हेतु चार सदस्यीय टीम गठित करते हुए मुख्य भवन की पूर्णता की आख्या प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कार्यदायी संस्था आवास विकास के द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय का मुख्य भवन 15 दिवस में पूर्ण करा लिया जाएगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सी0एल0 वर्मा, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, उप निदेशक उद्यान मेवा राम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थि रहें।