News

सड़को पर लगाए जा रहे पैच की सड़कवार उपलब्ध कराएं सूची, पीडब्ल्यू के मानक के अनुसार सड़को का कराएं मरम्मत -जिलाधिकारी

एन0एच0 की फोरलेन सड़को पर अवैध कट करने वालों को नोटिस देकर करे कार्यवाही

जिलाधिकारी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में चिन्हित ब्लैक स्पाटों पर मानक के अनुसार करे सुधारात्मक कार्यवाही

मीरजापुर 25 सितम्बर 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत कर दुघर्टनाओं को रोकने/कम करने के दृष्टिगत सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर विवेक चावला, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी विजय कुमार व अशोक कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, गंगा प्रदूषण बोर्ड, आर0ई0डी0 विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में जिन सड़कों पर गड्ढा मुक्ति के दृष्टिगत पैच लगाने का कार्य किा जा रहा है उसकी सड़कवार सूची उपलब्ध कराएं, ताकि वरिष्ठ अधिकारियों से उसका सत्यापन कराया जा सकें। नेशनल हाइवे के सहायक अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि एन0एच0 की फोरलेन व अन्य सड़को के किनारे अवैध कट करके मार्ग बनाने वाले लोगो के विरूद्ध नोटिस भेजते हुए सख्ती के साथ कार्यवाही करे, ताकि दुघर्टनाओं को रोका जा सकें। चिन्हित ब्लैक स्पाटो तथा सड़को की मरम्मत का कार्य जिस विभाग के द्वारा भी कराया जा। लोक निर्माण विभाग के मानको के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य कराएं जाए। उन्होंने पुलिस विभाग द्वारा चिन्हित 20 ब्लैक स्पाट पर मानक के अनुसार कार्य कराते हुए सुधारात्मक कार्यवाही करने का निर्देश दिया। बरकछी बी0एच0यू0 तथा अदलहाट के सिकिया मोड़ व हाजीपुर सहित अन्य जगहो पर जहां रात्रि के समय अधिक अंधेरा रहता हो और दुघर्टना बाहुल्य क्ष्ेात्र है वहां सड़को पर लाइट व साइनेज लगाई जाए।
जिलाधिकारी नवरात्रि मेला के दौरान आने वाले दर्शनार्थियों के अपील करते हुए कहा कि वे टैªक्टर ट्रालियों, छोटी पिकप आदि व मालवाहक पर यात्रा न करे जब भी धार्मिक स्थलों पर दर्शन पूजन अथवा अन्य कार्य के लिए कई संख्या मे लोग वाहन पर जाए तो यात्री वाहन का ही उपयोग करे ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम प्रधानों के माध्यम से गावों में भी उपरोक्त के दृष्टिगत जागरूकता लाएं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!