0 उप मुख्यमंत्री ने ग्राम पैड़ापुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियो को वितरित किया स्वीकृति पत्र व चाभी, विकास योजनाओं के स्टाल का निरीक्षण करते हुए सम्पन्न कराया अन्न प्रशासन कार्यक्रम
0 समूह की दीदियों को समूहों के माध्यम से नए-नए रोजगार के साथ समाज में मिला है सम्मान, प्रधानमंत्री को माताओं व बहनों पर अटूट विश्वास: केशव प्रसाद मौर्य
0 पूरे देश में तीन करोड़ एवं प्रदेश में 30 लाख लखपति दीदी बनाने का प्रधानमंत्री का संकल्प
0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण एवं सांसद भदोही ने भी जनसमूह को किया सम्बोधित
मिर्जापुर।
मिर्जापुर।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को जनपद आगमन पर मझंवा विधानसभा अन्तर्गत पैड़ापुर में स्थित गोविन्दाश्रम इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को सम्बोधित करने के पश्चात प्रदेश सरकार व केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के विभिन्न लाभार्थियों को योजनान्तर्गत स्वीकृति पत्र, चाभी, आयुष्मान कार्ड तथा ओडीओपी योजना सहित अनेक योजनाओं का डेमो चेक प्रदान कर लाभान्वित किया।
इसके पूर्व उप मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं से सम्बन्धित विभागो द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया तथा आगंनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा लगाए गए स्टाल पर गर्भवती माताओं को गोदभराई एवं नव निहाल बच्चों को अन्न प्राशन कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं जन जाति कल्याण श्री असीम अरूण, भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राम चन्द्र कनौजिया, पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्याक्ष सोहन लाल श्रीमाली, सांसद भदोही विनोद बिन्द, विधायक सदर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, विधायक राबर्टगंज भूपेश चैबे, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौटन बिन्द, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी, भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी सरोज कुशवाहा, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, बीडीओ पहाडी मुनेश सिंह के अलावा ब्लाक प्रमुख मझंवा दिलीप सिंह व पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय, ग्राम पंचायत अधिकारी अक्षयवर यादव, मनीष कुमार मौर्य, ग्राम प्रधान भगेसर शुष्मा देवी, ग्राम प्रधान रानी चौकिया फूलचंद, जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहें।
उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी ने कहा कि यहां पर कुछ विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की मूल भूत सुविधाओं को सरकार द्वारा जो मुहैया कराया जा रहा है उसका प्रचार प्रसार कराने के लिए दर्शाया गया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति की जीवन में आने वाली मूल भूत जरूरतों को मुहैया कराने के लिए सरकार कटिबद्ध हैं और बिना किसी भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मुहैया कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जिसके पास घर नही है उसे पक्का मकान, शौचालय, बेटे-बेटियों के लिए शिक्षा तथा उनके आगे बढ़ने लिए स्वारोजगार, बीमार का निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड सहित तमाम योजनाएं सरकार के द्वारा उपलब्ध करायी जा रही है तथा उसी दिशा में हमारी सरकार के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा हैं।
उन्होंने एन0आर0एल0एम0 योजना के तहत गठित समूहो में शामिल बहनों/दीदियों की चर्चा करते हुए कहा कि पहले माताओं बहनो को घर से बाहर नही निकलने दिया जाता था परन्तु आज वे इस समूह के माध्यम से नए-नए रोजगार/व्यापार करके आय के नए-नए साधन खड़ी कर रही हैं तथा समाज में उन्हें आत्मसम्मान मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को इन माताओं व बहनों पर इतना अटूट विश्वास है कि जितना मां विन्ध्यवासिनी देवी पर भरोसा हैं। उप मुख्यमंत्री आगे बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अपने देश के तीन करोड़ दीदियों को लखपति दीदी बनाएंगें उसी क्रम में यहां पर भी कई दीदियों को इसी दिशा में स्वीकृति पत्र/प्रमाण पत्र प्रदान किया जा रहा हैं।
उन्होंने कहा कि तीन करोड़ लखपति दीदी पूरे देश में तो 30 लाख लखपति दीदी पूरे प्रदेश में बनाने का कार्य चल रहा हैं। उन्होंने महिला सशक्तिीकरण पर बल देते हुए कहा कि घर को चलाने में जो कार्य पुरूष अधिक व्यय कर करता है वहीं हमारी घर की माताए/महिलाएं कम बजट में बहुत अच्छे ढंग से घर को संचालित कर लेती हैं। आज गांव में महिलाओं की पहचान व सम्मान विद्युत सखी व बी0सी0 सखी तथा समूह की सम्मानित व आत्मनिर्भर बनने वाली दीदी के रूप मे जाना जाता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के अगुवाई में हमारे मात्र शक्ति का सम्मान बढ़ा हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानंमंत्री जी ने कहा था कि वे स्वयं गरीब परिवार में जन्म लेने के साथ ही गरीबी को बहुत नजदीक से देखा है प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने यह संकल्प लिया कि गरीबी के कारण जो दुख उनकी मां ने सहा है वह अब किसी गरीब की माताओं व बहनो को गरीबी का दंश झेलने नही देंगे।
उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के लिए कई योजनाए संचालित किया हैं। उन्होंने कहा कि योजनाओं को जाने और उसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि जनपद मीरजापुर व सोनभद्र में आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो के लिए निवास करने वाले आदिवासी लोगो को अलग से आवास के लिए योजना बनाकर उन्हें मुुहैया कराया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जिन्हे अभी प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास का लाभ नही मिला है। उन्होंने जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गांव में पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्तियों का चयन किया ताए ताकि उन्हें आवास सहित सभी योजनाओं का लाभ निष्पक्ष रूप से मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने तीसरे कार्यकाल में यह निर्णय लिया कि देश में तीन करोड़ और प्रधानमंत्री आवास बनाने का कार्य किया जाएगा, यह आवास सभी गरीब पात्र व्यक्तियों को पूरी पारदर्शिता के साथ मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का लक्ष्य है कि भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करते हुए देश को बनाया जाएगा।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री द्वारा वृद्धावस्था पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड के 05-05 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र व कार्ड का वितरण किया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग से योजना-2024 में चयनित 03 छात्राओं को एम0बी0बी0एस0 में चयन होने पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि बेटे बेटियों के आगे बढ़ने व प्रतियोगिताओं की तैयारीके लिए अभ्युदय योजना चलाया गया है जिसमें वे निशुल्क कोचिंग लेकर बागे बढ़ सकते है। ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना तथा मुख्यंत्री युवा स्वारोजगार योजना के तीन-तीन लाभार्थियों को डेमो चेक वितरण, 50 छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरण के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आयोजित अन्न प्राशन व गोदभराई कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया। इसी क्रम में बी0सी0 सखी, बैंक सखी, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा स्पांशरशिप योजना के चार बच्चों को प्रमाण पत्र, भिक्षावृत्ति से निजात पाने वाले चार बच्चों को प्रमाण पत्र तथा इण्टर मीडिएट व हाईस्कूल टापर दो-दो बच्चों को प्रशस्ति पत्र, तीन लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, अभ्युदय मुख्यमंत्री कोचिंग के नीट में चयनित होने वाले तीन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मुख्यमंत्री युवा स्वारोजगार योजना के दो तथा 05 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से टेबलेट वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधति करते हुए राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरूण ने कहा कि आज इस असवर पर हम सभी लोग अमृत काल में सहभागिता की चर्चा के लिए उपस्थित हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी लोगो को संकल्प लेना है कि अमृत काल के दौरान अपने देश व प्रदेश को विकसित देश बनाना हैं, इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को आगे बढ़ाने के साथ ही हर घर की आय को चार गुना बढ़ाने का हम सभी निर्णय लिया हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का नारा है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास। उन्होंने कहा कि सबका साथ है तभी विकास होगा। उन्होंने बालक बालिकाओं की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि सर्वोदय विद्यालय के बच्चियों के द्वारा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर नीट की परीक्षाओं के लिए नीट की कोचिंग कराने जा रही है जिससे हमारी बच्च्यिां प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ सकें और उन्हें इधर उधर भटकना न पड़ें।
इस अवसर पर सांसद भदोही विनोद कुमार बिन्द ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली सरकार ने प्रत्येक व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के चाहे किसी वर्ग, जाति समुदाय का हो प्रत्येक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीबो के मसीहा के रूप में उभरकर आए है गरीबों लिए नई-नई योजना लाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रहें।
अन्त में उप मुख्यमंत्री द्वारा सभी उपस्थित लोगो को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई गई इसके पूर्व जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा उप मुख्यमंत्री, राज्यमंत्री समाज कल्याण सहित सभी विधायकगण को ओ0डी0ओ0पी0 योजना से निर्मित स्मृति चिन्ह व पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।