News

स्वच्छता को लेकर अहरौरा नगर में चलाया अभियान; बेहतर साफ सफाई पाए जाने पर तीन-तीन घरों को दिया प्रशस्ति-पत्र

अहरौरा, मिर्जापुर।

अहरौरा नगर पालिका परिषद द्वारा नगर की स्वच्छता को लेकर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इस क्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी व अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान एवं स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन सभी वार्डों में किया, जिसमें सभी वार्डो के तीन तीन घरों को चिन्हित कर स्वच्छता ही सेवा का प्रस्थती पत्र दिया गया।

इसके साथ ही नपाप ईओ के नेतृत्व मे नगर पालिका कार्यालय परिसर में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम को लेकर नगर पालिका प्रशासन कर्मियों के साथ पार्षदों एवं सफाई मित्रों में भी काफी उत्साह दिखा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता के लिए प्रभातफेरी के तहत पदयात्रा किया गया।

ईओ अमिता सिंह ने नगर वासियों को बताया कि अपने आस-पास की जगहों को साफ रखें। इससे खुद भी बीमारी से बचेंगे तथा औरों को भी बीमारी के संक्रमण से बचाव करेंगे। अपने आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।

वहीं पर्यावरण सुरक्षा को लेकर खाली जगहों पर पौधा लगाने की अपील किया। स्वच्छता एवं संस्कार में स्वच्छता को अपनाना है, जिससे आस-पास की स्वच्छता के साथ वातावरण भी स्वच्छ बना रहे। बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।

मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूंगा, मैं न गंदगी करूंगा न किसी औरों को करने दूंगा, स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाई जाएगी। इससे स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इस दौरान नगर पालिका सभासद और नपा कर्मी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!