पड़री, मिर्ज़ापुर।
विकास खंड पहाड़ी के कपसौर पड़री स्थित शिवलोक श्रीनेत शिक्षण संस्थान में शनिवार को जनपद स्तरीय प्रधानाचार्य परिषद मिर्जापुर की शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर हरेंद्र राय सदस्य उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड एवं विशिष्ट अतिथि उदयभान संयुक्त शिक्षा निदेशक विंध्याचल मंडल कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।
संगोष्ठी में नई शिक्षा नीति पर विचार करते हुए विद्यालय में संसाधन बढ़ाए जाने पर विचार हुआ। माध्यमिक एवं सरकारी स्कूलों में घटती संख्या दर पर चिंता व्यक्त करते हुए संयुक्त शिक्षा निदेशक ने कहाकि शिक्षण कार्य की गुणवत्ता बढाकर ही विश्वास बढ़ाया जा सकता है।
अध्यक्ष ने कार्यवाही प्रधानाचार्यो के विनियामितिकरण का आश्वासन दिलाया। संगोष्ठी में डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, डॉक्टर प्रवीण, डॉक्टर धर्मजीत समेत स्ववित्तपोषित एवं राजकीय के भी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।