News

नाप बोर्ड बैठक में नवरात्र दशहरा, दीपावली पर्व पर साफ़ सफाई पेयजल प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की विचार विमर्श किया गया

नपा इंटर कॉलेज के जर्जर भवन को एक करोड़ की लागत से बनाने का प्रस्ताव पारित
अहरौरा, मिर्जापुर। अहरौरा नगर पालिका बोर्ड की बैठक शनिवार को पट्टीकला में स्थित सामूदायिक भवन में संपन्न हुई। बैठक में नगर पालिका इंटर कॉलेज के जर्जर भवन को एक करोड़ रुपए की लागत से बनाए जाने के प्रस्ताव को बोर्ड ने सर्वसम्मत से मंजूरी दे दिया।इस दौरान सभासदों ने नवरात्र दशहरा, दीपावली पर्व पर साफ़ सफाई पेयजल प्रकाश की मुकम्मल व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने की मांग किया।
नगर के ठप्प पड़े विकास कार्यों को कराए जाने को लेकर सभासदों ने नाराजगी जाहिर किया। अध्यक्ष ओम प्रकाश केसरी ने सभासदों को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनके सभी समस्यायों को दूर कराया जाएगा।
इस दौरान लेखा लिपिक संजय कुशवाहा, सभासद कुमार आनंद, प्रमोद मौर्या, संजय पटेल, अशोक मौर्या, प्रेम केसरी, राम दुलार, जय प्रकाश, प्रभु मौर्या, सलीम, सीता जायसवाल, अन्य रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!