0 कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टहार ने जनपद आगमन के दौरान राष्ट्रीय पोषण माह का किया शुभारम्भ
0 गर्भवती माताओं की गोदभराई व नवजात शिशुओं का अन्नप्राशन कार्यक्रम के साथ ही उत्कृष्ठ
कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को किया सम्मानित
0 नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं के साथ केक काटकर मनाया कन्या जन्मोत्सव जन्मदिन
0 अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता के द्वारा सुनाया गया पोषण गीत पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री ने किया सम्मानित
मीरजापुर।
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने रविवार को जनपद आगमन पर मझंवा विधानसभा अन्तर्गत ग्राम आमघाट में स्थित एक लान में बाल विकास एवं पुष्टहार तथा महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण माह के शुभारम्भ कार्यक्रम में शामिल होकर दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, जिला अध्यक्ष भाजपा बृज भूषण सिंह, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे श्रीमती रिंकी कोल, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल, जिला महामंत्री हरिशंकर पटेल, ब्लाक प्रमुख पहाड़ी इन्द्र बहादुर पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी के प्रभारी सरोज कुशवाहा, पूर्व विधायक शुचिस्मिता मौर्या, चंद्राशु गोयल उपस्थित रहें।
कैबिनेट मंत्री महिला कल्याण बेबी रानी मौर्या ने कार्यक्रम स्थल पर आयोजित नवजात शिशुओ एवं उनके परिजनों के साथ केक काटकर कन्या जन्मोत्सव मनाया तथा नवनिहालों को उपहार स्वरूप गिफ्ट भेंट किया। तत्पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा आयोजित गोदभराई व अन्नप्राशन कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार प्रदान कर गोदभराई कार्यक्रम एवं नवनिहालों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कार्यक्रम सम्पन्न कराया।
मंत्री एवं उपस्थित सभी जनप्रतिनिधिगण के द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्मानित करने के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय लोकगायिका उषा गुप्ता के द्वारा स्वागत गीत व पोषण गीत को सुनाकर गर्भवती माताओं को पौष्टिक आहार लेने एवं बच्चों के पालन पोषण व संतुलित आहार देकर स्वस्थ्य रखने के दृष्टिगत जागरूकता गीत पर प्रसन्न होकर पौध देकर सम्मानित करते हुए प्रश्ंासा की। तत्पश्चात एक वर्ष आयु के स्वस्थ्य बालक/बालिका स्पर्धा में 05 बच्चों को मानक पूर्ण करने वालों को पूरस्कार का वितरण किया गया। 05 सैम श्रेणी से बाहर हुए बच्चों को पोषण पोटली तथा स्पांशरशिप योजना अन्तर्गत चयनित/भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चें/लाभार्थियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में मेधावी/टार्पस छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड के लाभार्थियों को लैपटाप का वितरण किया।
उपस्थित ग्रामीण महिलाओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महिलाओं, बेटी एवं बेटियों के सुरक्षा व सम्मान तथा शिक्षा दिलाने के प्रति केन्द्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार कटिबद्ध एवं संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में महिलाओं के साथ किसी प्रकार की अभद्रता करने वालोें के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कही हमारी बहन बेटियों को किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो वे तत्काल 1090 पर फोन करती है तो तुरंत पुलिस मौके पर पहुंचकर उनकी सहायता करते हुए दोषी को सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करती है बेटियों के शिक्षा पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि बेटो के साथ-साथ अपने बेटियो को स्कूल अवश्य भेजे क्योकि एक बेटी शिक्षित होती है तो वह दो घरो को शिक्षा देकर आगे बढ़ाने का कार्य करती हैं।
उन्होंने कहा कि पहले बच्चियों के जन्म होने पर लोग चिन्तित होते थे परन्तु अब मुख्यमंत्री जी द्वारा कन्या सुमंगला योजना के तहत उनकी शिक्षा, दीक्षा तथा विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की है जिससे अब किसी गरीब को अपने बेटियो की शादी चिन्ता नही करनी पडेगी इसकी जिम्मेदारी सरकार की हैं। उन्होंने कहा कि निराश्रित व मन्द बुद्धि के महिलाओं के सुरक्षा सम्मान के लिए सरकार द्वारा योजना चलाकर उनके रहने, भोजन व देखभाल आदि की व्यवस्था विभिन्न महिला आश्रमों के द्वारा किया जा रहा हैं। उन्होंने महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
गर्भवती महिलाओं व सभी माताओं के अपील करते हुए कहा कि वे स्वयं पौष्टिक आहार, हरी सब्जी आदि का सेवन करे इससे गर्भ में पलने वाला बच्चा भी स्वस्थ्य रहेगा और जन्म के बाद भी वह कुपोषण का शिकार नही होगा। उन्होंने पोषण वाटिका लगाने पर भी बल दिया। इस अवसर पर श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह सदस्य विधान परिषद, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक छानबे रिंकी कोल, चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल ने भी अपने सम्बोधन में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बेटियों की शिक्षा पर बल दिया। मंच संचालन राजेन्द्र तिवारी उर्फ लल्लू तिवारी ने किया। इसके पूर्व जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, बाल विकास परियोजना अधिकारी डा0 राकेश शुक्ला के अलावा सभी सी0डी0पी0ओ0 व सुपरवाइजर उपस्थित रहें।