मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने को गोकशी मामले में अस्पताल पुलिस चौकी के सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर उनके खिलाफ जांच बैठाने के बाद पुलिस लाइन से अस्पताल चौकी के लिए नए पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी है। सिटी कोतवाली अंतर्गत मंडलीय चिकित्सालय पुलिस चौकी के नए चौकी प्रभारी विजय प्रताप सिंह बनाए गए हैं। हेड कांस्टेबल शशिकांत राय, अजय कुमार सिंह, नंदलाल सिंह यादव, गोविंद चौधरी, कमलेश कुमार पासवान, और प्रेमचंद सहित कांस्टेबल संतोष कुमार पांडे की तैनाती भी अस्पताल चौकी के लिए की गई है।
रविवार को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा शहर कोतवाली के नौ पुलिस कर्मियो/ उप-निरीक्षक/मुख्य आरक्षी/आरक्षी नागरिक पुलिस को अपने-अपने पदेन दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने सम्बन्धित गंभीर आरोपों के संज्ञान में आने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच आसन्न कर दी।
रविवार को रामबाग कुरैश नगर मे प्रतिबंधित गोवंश कटने का वीडियो वायरल होने और पुलिस पडताल मे मामला सच पाए जाने के बाद किंकर्तव्यविमूढ बने कर्मियो के खिलाफ मामले मे एसपी ने कार्रवाई की है। चंद्र फर्लाग की दूरी पर अस्पताल पुलिस चौकी है, लेकिन यह के पुलिस कर्मी भी कभी ऐक्शन मे नही आए।
निलंबित पुलिस कर्मियो मे उप-निरीक्षक हरिशंकर यादव, मुख्य आरक्षी-मो0 अंसार, मुख्य आरक्षी-प्रवीण कुमार, मुख्य आरक्षी-सुधीर सहाय, मुख्य आरक्षी-सतीश यादव, मुख्य आरक्षी-संजय यादव, आरक्षी- प्रेम प्रकाश, आरक्षी अजय गौतम, उ0नि0 अलहम्द स्थानीय अभिसूचना इकाई मीरजापुर मुख्य आरक्षी संजय सिंह स्थानीय अभिसूचना इकाई मीरजापुर शामिल को निलंबित किया है।