News

फल, छाया और जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते है वृक्ष: डा. दिनेश सिंह आर्य

0 आर्य समाज की ओर से माधव विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम
नारायनपुर (मिर्जापुर)।

आर्य समाज संस्था कुछ तत्वावधान मे माधव विद्या मंदिर  इंटर कॉलेज में सोमवार को पर्यावरण जागरूकता व संरक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रांगण मे छात्र-छात्राओ द्वारा कुल साठ वृक्ष छायादार, फलदार, आम, आवला आदि पौधे लगाये गये।
इस अवसर पर आर्य समाज संस्था के डा. दिनेश सिंह आर्य ने बच्चो को पौधरोपण के साथ साथ उनके देखभाल करने का शपथ दिलाया।

एक पेड़ मां के नाम लगाने का शपथ दिलाते हुए कहाकि व्यक्ति के जीवन में सबसे पहली गुरु मां होती है। हम बृझारोपण से अपने माता के स्मृति को याद रखने के साथ साथ धरती माता के लिए बहुत बड़ी सेवा कर सकेंगं। पौधे ही बडे होकर फल, छाया और जीवनदायिनी ऑक्सीजन के साथ जीवन के लिए बहुत कुछ उपहार में देते है।

उन्होने कहा कि कोई व्यक्ति एक पौधा लगाकर सेवा कर पेड़ बनेता है, तो दस पुत्र पालने के बराबर होता है। हमारे ग्रंथो मे कहा गया है कि ‘एक वृक्ष दस पुत्र सम”। प्रधानचार्य डा .छोटेलाल सिंह ने कहाकि वातावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधे लगाना अंत्यंत जरूरी है। इस अवसर पर अमर सिंह, रामेश्वर सिंह, राधेश्याम सिंह, बच्चेलाल सिंह, नागेंद्र सिंह सहित समस्त शिक्षक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन मनोज सिंह ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!