शुभकामनाये

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने देशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी

0 सारे मतभेद भूलकर प्रेम और भाईचारा का संदेश देता है होली का पर्व: अनुप्रिया पटेल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री

विन्ध्य न्यूज ब्यूरो, लखनऊ।

अपना दल (एस) की संरक्षक एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने होली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश सहित समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि होली का पावन पर्व हमें सारे भेदभाव भुलाकर आपसी सद्भाव के वातावरण में पर्व मनाने का संदेश देता है। इस अवसर पर हम अपने सारे मतभेद भूलकर प्रेम और भाईचारा के रंगों में रंग जाते हैं।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि होली का पर्व हमें राष्रीसाय एकता व आपसी सौहार्द एवं भाई- चारा बनाए रखने के साथ ही भारतीय संस्कृति की रक्षा की प्रेरणा देता है। भारतीय लोक संस्कृति से जुड़े इस अनूठे त्यौहार से हमारी सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय एकता की भावना सुदृढ़ होती है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!