Uncategorized

शारदीय नवरात्रि की तैयारियों का नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने लिया जायजा

मीरजापुर।

नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने शारदीय नवरात्रि की तैयारियों को लेकर विन्ध्याचल पहुँचकर मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।नपाध्यक्ष ने सभासद,पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ से निरीक्षण प्रारंभ करते हुये विंध्याचल के सदर बाजार,चिकान टोला,बलुआ घाट,पक्का घाट,नयी वीआईपी,पुरानी वीआइपी सहित कई स्थानों का पैदल ही स्थलीय निरीक्षण किया।vउन्होंने अधिकारियों को घाटो पर विशेष साफ-सफाई कर कूड़ा निस्तारण का भी निर्देश दिया।शारदीय नवरात्रि मेला ने दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ेगी इसीलिए सफाई व्यवस्था पर लगातार विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। यात्रियों के चलने वाले स्थानो पर कर्मचारियों को बोरिया लेकर गिरे हुये कचरे को उठाने का भी निर्देश दिया। पालिका के सफाई कर्मचारियों को पालिका के द्वारा दिये गये ड्रेस पहन कर ही कार्य करने के निर्देश दिए गए है। अधिकारियों को मेला क्षेत्र में पानी की भी व्यवस्था को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। मेला क्षेत्र में अधिकारियों को प्रतिदिन रात्रि में फॉगिंग करने का भी निर्देश दिया है।

नपाध्यक्ष ने कहा है की विन्ध्य कॉरिडोर बनने भारी भीड़ उमड़ेगी इसलिए मेला क्षेत्र में साफ-सफाई,पेयजल,प्रकाश आदि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। रामगया घाट पर भी बेरेकेटिंग, घाटों पर व्यवस्था को चाक चौबंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस मौके पर सभासद अवनीश मिश्रा,bकृष्ण कुमार सिंह, जलकल अभियंता ओ.पी राम,bमुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,bजेई जटाशंकर पटेल,bमृत्युंजय सिंह गहरवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!