News

मीरजापुर- माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय के आदेशानुसार राज्यस्तरीय शारदीय नवरात्र मेला विन्ध्याचल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान दिनांक 03-10-2024 से 11-10-2024 तक विन्ध्याचल पुरानी वी. आई.पी. रोड़ पर स्थित नगर पालिका परिषद नलकूल / जलकल परिसर में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
विधिक सेवा शिविर का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल महोदय, एडीजे-प्रथम / नोडल अधिकारी श्री बलजोर सिंह, अपर जिला जज/सचिव डीएलएसए श्री विनय आर्या महोदय के साथ साथ समस्त न्यायिक अधिकारीगण के करकमलो द्वारा फीताकाट कर एवं मॉ विन्ध्यवासिनी देवी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर पण्डाल का उद्घाटन दिनांक 03-10-2024 को सांयकाल 6.00 बजे किया जायेगा।
जनपद न्यायाधीश श्री अनमोल पाल जी ने बताया कि जनपद एवं अन्य जनपदों से विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेले में दर्शन पूजन हेतु पधारे दर्शनार्थीयों को नालसा एवं सालसा की विभिन्न विधिक योजनाओं से सन्दर्भित पम्फ्‌लेट के माध्यम से जानकारी दी जायेगी और विधिक ज्ञान से जागरूक करने के लिए पराविधिक स्वयं सेवको को विन्ध्याचल, काली खोंह, अष्टभुजा एवं माँ तारा मन्दिर परिक्षेत्र, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशनों पर तैनात किये गये है।
श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की विधिक असुविधा / विधिक समस्याएं होती है, तो वह पराविधिक स्वंय सेवको से सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते है। उन्होने यह भी बताया कि यदि पीएलवी से सम्पर्क नहीं होता है तो वह व्यक्तिगत तौर पर पुरानी वी.आई.पी. रोड पर लगे विधिक सेवा शिविर कैम्प में आकर अपनी समस्याओं को दर्ज करा सकते है और उसका समाधान विधिक सेवा शिवर कैम्प में उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण तथा पराविधिक स्वंय सेवकों द्वारा तत्काल सहायता प्राप्त कर सकते है। विधिक सेवा शिविर पूरे नवरात्र मेला में अनवरत 24 घंटे चलता रहेगा और पीडित दर्शनार्थीयों की समस्याओं को सुन कर त्वरित समाधान कराया जायेगा। श्रद्धालुओ को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए न्यायिक अधिकारीगण, तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की ड्यूटी अनवरत लगाई गई है।
अपर जिला जज प्रथम / नोडल अधिकारी श्री बलजोर सिंह ने बताया कि गरीबों असहायों के मदद और उनकी समस्याओं के निदान के लिए पुरानी वी.आई.पी. रोड़ पर विधिक सेवा कैम्प लगाया गया है। पीडित एवं असहाय व्यक्ति उपस्थित होकर अपनी समस्यों को दर्ज कराते हुए निदान प्राप्त कर सकते है।
सचिव डीएलएसए श्री विनय आर्या ने बताया कि विन्ध्याचल में राज्यस्तरी शारदीय नवरात्र मेला में आये सभी श्रद्धालुओं व जनता से अनुरोध है कि वह विधिक समस्याओं से जुडे अपनी समस्यों को विधिक सेवा शिविर में अवश्यक दर्ज कराये और अपने समस्यों का समाधान निःशुल्क प्राप्त कर लाभान्वित हो सकते है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!