News

प्रत्येक बूथ पर दस दस सदस्य बनाने के साथ मझवां उपचुनाव मे जुटें भाजपा कार्यकर्ता: अरूण सिंह

मिर्जापुर।

शुक्रवार, 4 अक्टूबर को 397 मझवां विधानसभा के सीटी दक्षिणी मंडल में लोहंदी कलां स्थित पंचतला मैरेज लॉन के सभागार में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित युवा सम्मेलन सम्पन्न हुआ। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा राष्ट्रीय महासचिव/मा. सांसद राज्यसभा अरुण सिंह एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह उपस्थित रहे।

सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ मिश्र मोंटी ने आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र देकर स्वागत किय। साथ में मंचासीन अतिथियों का भी स्वागत किया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में आये हुए मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि तथा युवा साथियों का स्वागत अभिनन्दन किया। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मझवां विधानसभा के उपचुनाव में पार्टी को जीत दिलाने के लिए अपने–अपने बूथ पर घर–घर सम्पर्क कर देश व प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताएं।

इसी क्रम में मुख्य अतिथि अरूण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पार्टी की शान हमारी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हैं। राष्ट्रीय महासचिव ने भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहाकि जिस ओर जवानी चलती है उस ओर जमाना चलता है इसलिए आप सभी मझवां विधानसभा उप चुनाव के लिए लग जाइए। आगे यह भी बताया कि आप सभी को प्रत्येक बूथ से 10 – 10 नये सदस्य बनाने है। सम्मेलन का संचालन जिला महामंत्री भाजयुमो प्रीतेश सिंह ने किया।

उक्त सम्मेलन में प्रमुख रूप से विधायक रावर्ट्सगंज भूपेश चौबे, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, मझवां विधानसभा प्रभारी हौसिला प्रसाद पाठक, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केशरी, पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्या, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा धनेन्द्र पाण्डेय, युवा मोर्चा जिला प्रभारी राजेश सिंह हिन्द, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे, ब्लॉक प्रमुख इन्द्र बहादुर पाण्डेय, पूर्व सांसद नरेन्द्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सोनू सिंह, अमरेश केशरी, जिलामंत्री अभिनव प्रताप सिंह, शशांक दूबे, पुष्पेन्द्र बाबा, आशीष मिश्रा, नवीन दूबे, अनुराग बेटू, विकास कुमार, सूरज चौबे, राकेश दूबे, चंदन सिंह गहरवार, करन जायसवाल, सौरभ प्रजापति, धीरज केसरी, अरविन्द मिश्रा , विनोद कुमार द्विवेदी, जगनारायण जायसवाल, रंगबहादुर बियार, आशीष द्विवेदी, मनीष चौबे, तरुण राय, आकाश गुप्ता, बच्चा अग्रहरि, रितेश अग्रहरि, वैभव सिंह गहरवार के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!