News

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक सम्पन्न; जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक कर की गयी विस्तृत चर्चा

मीरजापुर।

जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी। जनपद में 22 बैंकों की कुल 206 शाखाओं में से 137 ग्रामीण क्षेत्र, 22 अर्द्धशहरी क्षेत्र एवं 47 शहरी क्षेत्र में है। वाणिज्यिक बैंकों की 131 शाखाएं, ग्रामीण बैंक की 56 शाखाएं, जिला सहकारी बैंक की 16 एवं यूपीएसजीवी की 03 शाखाएं है। जून, 2024 तक कुल जमा रू0 11067.95 करोड़, कुल ऋण रू0 5677.72 करोड़ एवं समस्त बैंकों का औसत ऋण जमा अनुपात 51.30 प्रतिशत है।

व्यावसायिक बैंकों का औसत ऋण जमा अनुपात 42.70 प्रतिशत है। बैठक में जिला कृषि अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य के बैठक में अनुपस्थित रहने पर शो काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने एल0डी0एम0 को निर्देशित करते हुए कहा कि एक व्हाटसएप ग्रुप बनाए उसमें सभी बैंक के नोडल अधिकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित जो भी अधिकारी उन्हें ग्रुप में जोड़े।

उन्होंने सभी बैंक मैनेजरो को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन द्वारा जो भी लाभार्थीपरक योजनाए चलाई जा रही है उन योजनाओं के आवेदनो को निर्धारित समय के अन्दर निस्तारण करें। उन्होंने पी0एम0 स्वानिधि योजना के अन्तर्गत लम्बित प्रकरणो को समय से निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मासिक लक्ष्य निर्धारित कर प्रार्थना पत्रो का निस्तारण करें, ताकि योजनाओं का लाभ लाभार्थी को प्रदान किया जा सकें। उन्होंने प्रबन्धक लीड बैंक को निर्देशित किया कि जिन बैंको में लाभार्थीपरक योजनाओं से सम्बन्धित अधिक प्रकरण लम्बित है उन सभी शाखाओं के बैंक मैनेजरो के नाम व मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि बैंको के नोडल अधिकारी बैठक में आने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर आए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि हलिया, लालगंज व राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत जो भी बैंक शाखाएं है उन शाखाओं में लम्बित प्रकरणो को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने का निर्देश दिया। बैठक में प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, सुरक्षा बीमा एवं मुद्रा ऋण आदि की बिन्दुवार विस्तृत समीक्षा की गई।

तत्पश्चात जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की समीक्षा में बताया गया कि 01 अप्रैल 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक कुल प्रशिक्षण कार्यक्रमो के लक्ष्य के सापेक्ष प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 450 प्रशिक्षाणार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष 585 प्रशिक्षाणार्थी पूर्ण करा लिया गया है। जिसमें से कम्प्यूटर एकाउटिंग, महिला सिलाई, कृषि उद्यमी, ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, कस्टम ज्वैलरी उद्यमी, मोमबत्ती बनाना, घरेलू अगरबत्ती बनाना, बकरी पालन, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट बनाना आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हैं। बैठक में प्रबन्धक लीड बैंक, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाॅ राजेश सिंह, आर0बी0आई0 के प्रतिनिधि सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!