News

ड्रमंडगंज बाजार में शुक्रवार को कलशयात्रा के साथ हुआ संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ

ज्ञानदास, ड्रमंडगंज (मीरजापुर)।

स्थानीय बाजार के मां दुर्गा मंदिर परिसर से शुक्रवार को कलशयात्रा निकाली गई। शारदीय नवरात्रि की पावन अवसर पर मां दुर्गा मंदिर ड्रमंडगंज से नवयुवक बाल समिति द्वारा आयोजित नवरात्र में मां दुर्गा पूजा एवं श्रीमद् भागवत महापुराण कथा महोत्सव में श्रीमद्भागवत पुराण का पूजन एवं कलशयात्रा के बाद श्रीमद् भागवत का शुभारंभ आचार्य पंडित निर्मल कुमार शुक्ल द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ।

आचार्य निर्मल कुमार शुक्ल जी तथा संतजनों के मार्गदर्शन में मुख्य यजमान राजेंद्र प्रसाद गुप्त पत्नी सहित विश्व कल्याण की कामना को लेकर के श्रीमद्भागवत को सिर पर रखकर पूरे नगर का भ्रमण किये।31 कन्याओं के हाथ में कलश के साथ कलशयात्रा में सम्मिलित भक्तजन डीजे और ढोल ताशा के साथ भक्ति मय भजनों में जय श्री राधे जय श्री कृष्ण के नाम से पूरा नगर गुंजायमान कर रहे थे। कलशयात्रा के समापन के बाद श्रीमद्भागवत ग्रंथ परिचय के बाद आचार्य निर्मल कुमार शुक्ल जी ने महाराज परीक्षित की कथा सुनाया ।

कलशयात्रा में नवयुवक बाल समिति के प्रधान पुजारी पंडित रमाकांत पांडेय जी,पूज्य माधवाचार्य जी महाराज, श्रीमद्भागवत के आचार्य जी, यजमान अंकित केसरी एवं समिति के अध्यक्ष सोनू केसरी, कार्यक्रम प्रभारी शशांक केसरी, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश केसरी, कोषाध्यक्ष कृष्ण गोपाल केसरी, संरक्षक पूर्व प्रधान लवकुश केसरी, अनिल केसरी, पप्पू केसरी, राजेंद्र सोनी,संयोजक ओम चौरसिया, सहसंयोजक अनूप केसरी, कृष्ण कुमार उर्फ बाबा केसरी, बसंत लाल केसरी, ज्ञान दास गुप्त, अंजनी कुमार सोनी तथा मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहने तथा श्रीमद्भागवत कथा के प्रेमी शामिल रहे। कलशयात्रा कार्यक्रम का संचालन पिन्टू केशरी ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!