विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने डीएम ने दी स्वीकृति
मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मीरजापुर को परिषद द्वारा जनपद मे विज्ञान लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत दो विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इन कार्यक्रमों को जनपद मे आयोजित करने के लिए जिलाधिकारी/अध्यक्ष जिला विज्ञान क्लब द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। जिला विज्ञान क्लब मीरजापुर के जिला समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया कि पहला कार्यक्रम अंधवैश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम स्थानीय बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज मीरजापुर मे 9 अक्टूबर को तथा दूसरा कार्यक्रम स्वस्थ्य पर्यावरण एवं स्वस्थ्य जीवन हेतु विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम 16 अक्टूबर को शांति निकेतन इंटर कॉलेज पचोखरा मे आयोजित किया जायेगा। इन कार्यक्रमों मे विभिन्न विद्यालयों के बच्चे प्रतिभाग करेंगे। संबंधित विषय पर प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी साथ ही विषय विशेषज्ञ द्वारा प्रायोगिक प्रदर्शन किया जायेगा।