मिर्जापुर।
हिन्दू जागरण मंच की बैठक रविवार को दुर्गा बाजार स्थित संघ कार्यालय केशव धाम के सभागार मे संपन्न हुई। मंच के प्रान्त संयोजक डा. जितेंद्र जी ने जिला एवं नगर के नये दायित्व की घोषणा की।
नवीन योजना के अनुसार गोपाल केसरवानी को हिन्दू जागरण मंच का जिला संयोजक, अनुपम महराज को जिला सहसंयोजक बनाया गया। संपर्क प्रमुख आशीष कसेरा, युवा प्रमुख विजय केसरवानी, कार्यालय प्रमुख हिमांशु मैनी और प्रचार प्रमुख हेमंत श्रीवास्तव को बनाया गया। प्रान्त संयोजक डा. जितेंद्र जी ने बताया कि अब हिन्दू जागरण मंच मे अध्यक्ष का कोई दायित्व नही रह गया है। जिलाध्यक्ष का दायित्व अब बदलकर जिला संयोजक हो गया है। साथ ही प्रान्त संयोजक ने नवनियुक्त जिला संयोजक गोपाल केसरवानी से सभी पाचो आयाम की घोषणा करने को कहा है।
इसी तरह नगर की नवीन योजना मे संजीव यादव को नगर संयोजक बनाया गया। जिन्हे दो सहसंयोजक और आठ दस कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी पांच आयाम का गठन करेंगे।
इस अवसर पर प्रान्त संयोजक ने कहाकि दशहरे पर प्रत्येक हिन्दू परिवार मे शस्त्र पूजन अवश्य किया जाय। शस्त्र कोई भी हो, पूजन आवश्यक है, जिनके पास जो भी शस्त्र हो, उसका पूजन अवश्य करें। विभाग प्रचारक प्रतोष जी ने कहाकि दशहरे के बाद जिला एवं नगर की कार्य विस्तार कर लिया जाय।
बैठक मे हिन्दू जागरण मंच के क्षेत्र संगठन रहे वर्तमान मे काशी प्रान्त के प्रान्त सद्भाव प्रमुख शिवमूर्ति जी, हिजामं के प्रान्त सहसंयोजक पवन जी, विभाग कार्यवाह सच्चिदानंद जी, रूप नरायण अग्रहरि जी, लाल जी बम, विजय कुमार केसरवानी जी, आशीष कसेरा जी, विजय केसरवानी जी, हिमांशु मैनी जी, हेमंत श्रीवास्तव जी आदि रहे।