मिर्जापुर।
मिर्जापुर।
विंध्याचल शारदीय नवरात्र मेला मे आने वाले भक्तो एवं दर्शनार्थियो के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सेवा विभाग द्वारा सेवा कार्य सेवा कार्य प्रथम दिन से ही किया जा रहा है। इस अवसर पर फल फलाहार वितरण का कार्य सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक कोतवाली रोड पुराना अस्पताल पर किया जा रहा है।
उद्घाटन सत्र में विंध्याचल विभाग के विभाग प्रचारक प्रतोष जी, जिला प्रचारक विक्रांत जी, नगर प्रचारक राजेंद्र जी, जिला सेवा प्रमुख कवि सिंह, जिला कार्यवाह चंद्र मोहन जी, ने विधिवत मा विन्ध्यवासिनी के चित्र के समक्ष पूजा अर्चन करके किया। रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री पिछडा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहनलाल श्रीमाली ने मा विन्ध्यवासिनी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन कर वितरण का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला सेवा प्रमुख कवि सिंह जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष संघ कार्यकर्ताओ द्वारा सेवा विभाग के बैनर तले नौ दिन तक फल का वितरण किया जाता है, जिसके क्रम मे इस वर्ष भी वितरण कार्य का शुभारंभ नवरात्र के प्रथम दिवस को विभाग प्रचारक प्रतोष जी के कर किलो द्वारा किया गया, जो लगातार चलता रहेगा। आज दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री के हाथो वितरण का शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर सह नगर कार्यवाहक द्वय शैलेष जी एवं रितेश जी, प्रांत घोष प्रमुख मिलन जी, नगर प्रचारक राजेंद्र जी, विनोद जी, अनमोल जी, जिला बौद्धिक प्रमुख गुंजन जी, खंड कार्यवाह लालगंज सुरेन्द्र जी, अंकुर जी आदि रहे।