0 कहा- उपचुनाव के मद्देनजर मझवां के पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं को चुस्त दुरुस्त रहने की जरूरत
0 जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन ने राष्ट्रीय नेतृत्व समेत सभी का किया आभार व्यक्त
मिर्जापुर।
अपना दल एस की मासिक बैठक 7 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन दक्षिणी प्रवेश द्वार के सामने पथरहिया मिर्जापुर में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल अति विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायण पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अनिल सिंह, प्रदेश सचिव आनंद सिंह उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम देश के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक में मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले उत्तर प्रदेश आशीष पटेल ने शामिल होकर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राम लौटन बिंद को बधाई देते हुए विधानसभा वार विधानसभा पदाधिकारियों की घोषणा की।
कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने विधानसभा अध्यक्ष पद पर चुनार विधानसभा से वरुण पटेल को सर्व सहमति से नियुक्त किया। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारी को माला पहनकर उनका स्वागत किया और ईमानदारी से पद के निर्वहन के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव मेघनाथ पटेल ने कहाकि अपना दल एस के प्रत्येक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की जिले के मासिक बैठक में शत प्रतिशत उपस्थित होनी चाहिए। खासकर विधानसभा व जोन की उपस्थिति जरूर होनी चाहिए। जिससे पार्टी के दिशा निर्देश एवं नीतियों पर कार्य करने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि आगामी मझवां उपचुनाव की तैयारियों को देखते हुए मझवां के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को चुस्त दुरुस्त रहने की जरूरत है। हमारा प्रयास एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाना होगा। उन्होंने कहाकि भारत सरकार व प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, जन औषधि केंद्र, सुमंगला योजना, गरीब कन्याओं का विवाह, मुफ्त राशन, रोजगार के लिये लोन देकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य अपना दल एस के प्रत्येक कार्यकर्ता द्वारा किया गया है।
डॉ अनिल सिंह ने जिलाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि ई0 राम लौटन बिंद के नेतृत्व में अपना दल एस पार्टी को मजबूती मिली है। इनके कुशल मार्गदर्शन व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर समय समय पर सदस्यता अभियान चलाकर पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए जिले के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जनपद में पार्टी को मजबूती प्रदान किया है और आगे भी राष्ट्रीय नेतृत्व के दिशा निर्देश का पालन कर पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य किया जाएगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ई० राम लौटन ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल एवं राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल का कोटि कोटि आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा पार्टी ने मुझे पुनः तीसरी बार जिला अध्यक्ष बनाकर इतना बड़ा सम्मान दिया है, मै इसके लिए शीर्ष तथा पूरी पार्टी का आभारी हूं और संगठन के मजबूती तथा पार्टी के हित में काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। उन्होंने पार्टी के प्रत्येक मासिक बैठक में विधानसभा अध्यक्ष गण व जोन अध्यक्ष गण उपस्थित रहने का निर्देश भी दिया। बैठक का संचालन प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद ने की।
बैठक के दौरान प्रदेश सचिव किसान मंच देवी प्रसाद पाल उर्फ गुददर पाल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच सुनील कुमार सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच सूर्य प्रकाश सिंह उर्फ पप्पू पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष बौद्धिक मंच रामबली सिंह पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष व्यापार मंच अशोक पटेल, जिला सचिव जयशंकर पटेल जिला अध्यक्ष सहकारिता मंच सालिक सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच हनीफ खान, जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती नमिता केसरवानी, जिला अध्यक्ष छात्र मंच विकास मौर्य, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विधानसभा अध्यक्ष धनंजय सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी, जोन अध्यक्ष रतन सिंह, जोन अध्यक्ष आलोक पटेल, जोन अध्यक्ष वरुण सिंह पटेल, जोन अध्यक्ष मनोज कुमार बिंद, जोन अध्यक्ष जनार्दन कोल, जोन अध्यक्ष राजेश कुमार मौर्य, जोन अध्यक्ष सुखराज पटेल, शशी पटेल, हर्षित सिंह पटेल, सोनेलाल पटेल, डॉ संतोष बिंद, हरिशंकर सिंह पटेल, सियाराम मौर्य, रमाशंकर सिंह उर्फ मुन्नीलाल, श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती अर्चना स्वर्णकार, श्रीमती अर्चना अग्रहरि, श्रीमती शांति देवी, अभिषेक पटेल, अनूप कुमार पांडे, उमाशंकर सोनी, अमरनाथ चौहान, विजय कुमार पटेल, राजकुमार पाल, विनोद कुमार, शंभू नाथ गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता, आनंद कुमार तिवारी, अनिल कुमार मौर्य, अमरेश गौतम, चंद्रेश कुमार बिंद, सोनू गुप्ता, सतीश चंद केसरवानी, डॉ चेतनारायण सिंह, रामजी वर्मा, मनीष सिंह पटेल, बनारसी बिंद, रोजादीन, प्रशांत शुक्ला, राजकुमार विश्वकर्मा आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।