News

80 अंधविश्वासो को प्रयोगो के माध्यम से प्रस्तुत करके पाखंडियो का किया भंडाफोड़
0 अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम मे 146 बच्चों ने किया प्रतिभाग
फोटोसहित
मिर्जापुर।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब मिर्ज़ापुर के तत्वाधान मे बुधवार, 9 अक्टूबर को बसंत विद्यालय इंटर कॉलेज मिर्ज़ापुर मे आयोजित अंध विश्वास के विरुद्ध वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित, अजय कुमार उपाध्याय विद्यालय उपाध्यक्ष एवं सलाहकार सदस्य उत्तर मध्य रेलवे ने दीप प्रज्ववलित करके किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्याम शंकर उपाध्याय ने विभिन्न विद्यालयों से आये हुए बच्चों एवं अध्यापको एवं अतिथियों का स्वागत किया।जिला समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा जिले को आवंटित कार्यक्रमों के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित ने कहाकि जिला विज्ञान क्लब द्वारा आयोजित अंधविश्वास के विरुद्ध विज्ञान समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा। विज्ञान ही समाज मे फैले अंध विश्वास को प्रयोग के माध्यम से जागरूकता फैला कर समाप्त कर सकता है। विशेषज्ञ प्रमोद कुमार मिश्र नैनी प्रयागराज ने सिर पर आग लगाकर चाय बनाना, बिना माचिस के ग्लिसरीन रूपी घी से अग्नि प्रज्ववलित करना, जीभ पर कपूर जलाना, लोटे मे बार बार जल आना, बोतल का रस्सी का पकड़ लेना, चावल भर लोटे को चाकू से उठाना, खाली झोले से कागज को नोट मे बदलना, चुने से हाथ लाल होना, हाथ हिला कर नोट निकालना, जैसे 80 अंध विश्वासो को प्रयोगो के माध्यम से करके पाखंडियो का भंडाफोड़ किया।
इस कार्यक्रम मे आयोजित की गयी पोस्टर प्रतियोगिता, समाचार पत्रों का संकलन, स्लोगन प्रतियोगिता मे कुल 146 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम मे कुल 10 विद्यालयों के 540 बच्चों एवं अध्यापको ने प्रतिभगिता की। कार्यक्रम के समापन सत्र मे मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने प्रतिभागी छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहाकि किसी भी अन्धविश्वास पर विश्वास न करे।इनके पीछे विज्ञान छिपा हुआ है।उन्होंने सोने की शुद्धता का मापन एवं पृथ्वी के गोल होने के सिद्धांतो की भौतिक विज्ञान से व्याख्या की तथा बच्चों से कहा कि आप को उत्साही बनना है एवं आप मे प्रश्न पूछने की क्षमता होनी चाहिए तभी अंध विश्वास ख़त्म होगा। कार्यक्रम के समापन मे मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
समाचार पत्र पत्रिकाओं के संकलन प्रतियोगिता मे पीयूष यादव मिश्री लाल इंटर कालेज प्रथम, किशन यादव गुरु नानक इंटर कॉलेज द्वितीय, जूही पाण्डेय गुरु नानक इंटर कॉलेज, प्रांजल मिश्रा एवं स्नेहा गोयल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता मे आरुषि सिंह गुरु नानक इंटर कॉलेज प्रथम, शनि यादव वी एल जे स्कूल मिर्ज़ापुर, खुशबू बसंत विद्यालय तृतीय, खुशी सरोज, अंकिता सिंह सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। स्लोगन प्रतियोगिता मे दिव्यांश अभिनव विद्यालय पहाड़ी प्रथम, शिवांश पाण्डेय बसंत विद्यालय द्वितीय, जय कुमार बसंत विद्यालय तृतीय, आँचल निषाद, निखिल कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे लाल जी पटेल, राजेश कुमार, यथार्थ पाण्डेय, सुनील सिंह, शिव राम शर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन संजय श्रीवास्तव ने किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!