0 कैबिनेट नंदी ने सड़को के निर्माण सम्बन्धित प्रस्ताव के
सम्बन्ध में जनप्रतिनिधियो व अधिकारियों संग की बैठक
0 सड़को के निर्माण में अनियमिता की शिकायत पर टीम गठित जिलाधिकारी को जांच कराने का निर्देश
0 विधानसभावार नए प्रस्तावित सड़क, मरम्मत आदि से सम्बन्धित सूची सम्बन्धित जनप्रतिनधि को कराएं उपलब्ध
0 बैठक के उपरान्त विन्ध्याचल पहुंचकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का किया दर्शन पूजन
मिर्जापुर।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा दिए गए निर्देशो के अनुपालन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग एवं जनपद के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधिगण, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन एवं लोक निर्माण विभाग व विकास के अधिकारियों के साथ बैठक कर जनप्रतिनिधिगण के द्वारा प्रस्तावित सड़को के मरम्मत एवं निर्माण से सम्बन्धित प्रस्ताव के सम्बन्ध में प्रगति की समीक्षा की।
इस अवसर पर विधायक नगर रत्नाकर मिश्र, विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक चुनार अनुराग सिंह, सदस्य विधान परिषद श्याम नरायण सिंह उर्फ विनीत सिंह, अध्यक्ष जिला पंचायत राजू कनौजिया, केन्द्रीय मंत्री एवं जनपद की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के प्रतिनिधि दुर्गेश पटेल, सांसद राज्यसभा अरूण सिंह के प्रतिनिधि धंनजय पाण्डेय, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार के अलावा अन्य प्रतिनिधिगण व सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ बैठक में जनप्रतिनिधिगण के द्वारा प्रस्तावित एक-एक सड़को के निर्माण/मरम्मत एवं गढ्ढा मुक्ति के सम्बन्ध में चल रहे कार्यो व प्रगति के बारे में जानकारी ली। बैठक में विधायक चुनार व विधायक मड़िहान के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके क्षेत्र में आने वाले एक सड़क के एक किलोमीटर निर्माण हेतु प्रस्तावित था जिसमें टेण्डर के पश्चात सम्बन्धित कांट्रैक्टर के द्वारा 700 मीटर ही बनाकर छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि यह भी संज्ञान में आया है कि उक्त सड़क का भुगतान भी विभाग द्वारा कर दिया गया हैं, जिस पर कैबिनेअ मंत्री औद्योगिक विकास ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि तीन सदस्सीय टीम बनाकर उक्त सड़क की जांच कराई जाए तथा अनियमिता पाए जाने पर सम्बन्धित कांट्रैक्टर व भुगतान करने वाले अधिकारी के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही की जाए तथा उक्त धनराशि की वसूली हेतु नियमानुसार कार्यवाही करते हुए ठेकेदार को ब्लैकलिस्टेड किया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के द्वारा विकास कार्यो व सड़क निर्माण कार्यो में विशेष प्राथमिकता दी जा रही है निर्माण कार्यो में सभी बिन्दुओ पर निगरानी की जा रही है अधिकारी निर्माण कार्यो को पूरी गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य समय पर पूर्ण कराए कही किसी भी स्तर पर गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सड़को/मार्गो के लिए जिन प्रतिनिधि के द्वारा निर्माण/मरम्मत आदि कार्य के लिए प्रस्तावित किया गया है उसकी सूची विधानसभावार तैयार कर सम्बन्धित जनप्रतिनिधि को तत्काल उपलब्ध करा दिया जाए। बैठक में सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल के द्वारा प्रस्तावित जनपद मीरजापुर में देवापुर एन0एच0-35 के भटौली सेतु को जोड़ने हेतु मीरजापुर बाईपास का निर्माण कार्य का आगणन बनाकर शासन को प्रेषित किया जाना बताया गया।
इसी प्रकार धमार्थ मार्गो के चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण विकास हेतु निर्माण कार्यो में अमरावती पाषाण मार्ग, विन्ध्याचल अटल चैराहा से देवराहा बाबा आश्रम तक, दूधनाथ तिराहा से लाल भैरव मन्दिर होते हुए बरतर तिराहा तक, बरतर तिराहा से बंगाली तिराहा से पटेंगरा चैराहा से शिवपुर बाजार होते हुए रामेश्वर मन्दिर व तारा मन्दिर मार्ग, ड्रमंडगंज हलिया मार्ग से नैड़ी गड़बड़ा मार्ग, डगमगपुर से इंडियन आॅयल हिनौती तक फोनलेन चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण कार्य के सम्बन्ध मंे बताया गया कि जिलाधिकारी महोदय के द्वारा आगणन बनाकर विशेष सचिव धर्माथ कार्य अनुभाग उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित किया जा चुका हैं।
इसी प्रकार सांसद/केन्द्रीय मंत्री एवं विधायक नगर, विधायक मड़िहान, विधायक चुनार, मंझवा एवं सदस्य विधान परिषद तथा अन्य जनप्रतिनिधिगण के द्वारा प्रस्तावित विधानसभावार सड़को के प्रगति की समीक्षा की गयी। जिसमें ग्रामीण मार्गो के नवनिर्माण, पंडित दीन दयाल उपाध्याय/नाबार्ड योजनान्तर्गत कुल 17 सम्पर्क मार्गो के सम्बन्ध में भी विस्तृत समीक्षा की गयी। तत्पश्चात राज्य योजनान्तर्गत राज्य राजमर्गो के चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण, कृषि विपणन सुविधाओं हेतु मार्गो का नवनिर्माण/पुर्ननिर्माण, प्रमुख जिला मार्ग एम0डी0आर0/अन्य जिला मार्ग ओ0डी0आर0 के चैड़ीकरण एवं सुन्दरीकरण योजनान्तर्गत राज्या योजना एवं नाबार्ड के योजना के 05 मार्गेा, चिन्हित ब्लैक स्पाट पर दो मार्गो राज्य सड़क निधि योजनान्तर्गत 17 मार्ग, मार्गो का अनुरक्षण एवं नवीनीकरण कुल 144 सम्पर्क मार्गो के अलावा विशेष मरम्मत व अन्य योजना में प्रस्तावित लघु एवं दीर्घ सेतु व सड़को की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड तथा जिला पंचायत के द्वारा बनाए जा रहे सभी सम्पर्क मार्गो की विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक में अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड एवं अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड के द्वारा बताया गया कि प्रस्तावित सभी सड़को/मार्गो को शासन से स्वीकृति प्राप्त होते ही समयानुसार कार्यवाही प्रारम्भ कराते हुए समय से पूर्ण कराया जाएगा तथा जिन सड़को पर कार्य चल रहा उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराया जाएगा। बैठक में परियोजना निदेशक डी0आर0ए0, अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड ए0के0 पाण्डेय तथा प्रान्तीय खण्ड सतीश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री ने विन्ध्याचल पहुचंकर मां विन्ध्यवासिनी देवी का विविधवत दर्शन पूजन किया तथा देश एवं प्रदेश की सुख समृद्धि की कामना की। विधायक नगर रत्नाकर मिश्र व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद मीरजापुर श्याम सुन्दर केसरी उपस्थित रहें। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कलेक्ट्रेट में एवं विन्ध्याचल में मंत्री को देवी चित्र व अंगवस्त्रम भेंटकर स्वागत व अभिनन्दन किया।