मिर्जापुर।
श्री रामलीला कमेटी बरियाघाट के तत्वावधान मे वर्ष 1979 से अनवरत लगने वाले पूर्वांचल प्रसिद्ध विजयादशमी मेला एवं जागरण के पूर्व गुरुवार, 10 अक्टूबर को हनुमान दल निकाला गया।
अध्यक्ष अमित श्रीनेत, महामंत्री संतोष कुमार ऊमर, संस्थापक सदस्य अक्षय वर नाथ केसरवानी, संरक्षक गौरव ऊमर, कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार गुप्ता द्वारा पंचमुखी महादेव एवं हनुमान दल का पूजन पुजारी विपिन कुमार ने कराया।
हनुमान दल को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाने के बाद डीजे पर बज रहे गीतो कुछ याद करो अपना पवन सुत वो बाल पन, कूदे लंका मे बजरंग बली- मच गयी बली बली, लेकर भगवा रंग, निकली सवारी भोला की प्यारी आदि पर झूमते हुए हनुमान दल शोभायात्रा निकली।
हनुमान दल बरियाघाट पंचमुखी महादेव मंदिर से निकलकर संकटमोचन हनुमान मंदिर पहुचा जहा सभी ने पवनपुत्र का आशीर्वाद प्राप्त कर जोरदार गदा प्रदर्शन किया।
तत्पश्चात पूर्व निर्धारित मार्ग जैन भूमि, खजांची चौराहा, वासलीगंज, गिरधर का चौराहा, बदली कटरा, अग्रसेन भवन से तेलियागंज चौराहा से पेटी चौराहा से घंटाघर होते हुए पुन: पंचमुखी मंदिर पर पहुचकर संपन्न हुई। रास्ते मे जगह जगह भक्तो द्वारा हनुमान दल को प्रसाद वितरण किया गया।
इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीनेत ने बताया कि इस वर्ष विजयादशमी का मेला नव्य-भव्य और ऐतिहासिक होगा। शानदार लाइटिंग के साथ श्री रामदरबार एवं पंचमुखी महादेव का अद्वितीय श्रृंगार होगा। साथ ही श्री तिरूपति बाला जी एवं विन्ध्य कारीडोर की झॉकी आकर्षण का केन्द्र होगा।
इसके साथ ही गंगा जमुना सरस्वती, राधा कृष्ण हरियाली झांकी, मटकी सहित गरबा नृत्य, कालिया मर्दन सहित एक दर्जन से अधिक झांकी का नयनाभिराम कर सकेंगे। हर साल दस से पंद्रह लाख भक्तजन झाकियो का दर्शन करने आती है।
महामंत्री संतोष कुमार ऊमर ने बताया कि शनिवार, 12 अक्टूबर 2024 को रात्रि आठ बजे से लगने वाले विजयादशमी मेला में गेट, स्टॉल एवं मीना बाजार को भव्य रूप प्रदान किया गया है। इसके साथ ही विशाल देवी जागरण का आयोजन रविवार, 13 अक्टूबर को रात्रि नौ बजे से प्रातः 5 बजे तक होगा। जिसमे जाने माने कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
हनुमान दल यात्रा मे कमेटी के संरक्षक एवं पूर्व अध्यक्ष गौरव ऊमर, उपाध्यक्ष हेमंत सिंह, संरक्षक सतीश चंद्र सर्राफ, कोषाध्यक्ष रवींद्र कुमार गुप्ता, हेमंत सिंह, मंदिर व्यवस्थापक लवकुश ऊमर, विमलेश अग्रहरि, जाह्नवी कसेरा, बद्री अग्रहरि, समर शर्मा, अमित गोयल, विपिन कुमार पुजारी अक्षय वर नाथ केसरवानी, सभासद राधेश्याम गुप्ता, सनत केशरी, अमित गोयल, विपिन पुजारी, सचिन दूबे गायक, विवेक राजपूत, दिलिप कुमार पाण्डेय, अनिल वर्मा, अनुज ऊमर, विनोद कुमार आदि शामिल रहे। सिटी कोतवाल बाल मुकुनद मिश्र, चौकी प्रभारी अजय कुमार ओझा साथ साथ सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था देख रहे थे।