News

अपना (दल) एस की जिले के सभी पांच विधानसभाओं की मासिक बैठकें हुई संपन्न

मिर्जापुर।

अपना दल एस की चुनार विधानसभा की मासिक बैठक 10 अक्टूबर को अंकुर ढाबा शिव शंकरी धाम कैलहट में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० अनिल सिंह पटेल उपस्थिति रहे। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष वरुण पटेल ने किया। बैठक शुरू करने से पहले सर्वप्रथम अपना दल के संस्थापक यशः कायी डॉ. सोनेलाल पटेल जी सहित भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस दौरान भारत के प्रमुख उद्योगपति समाजसेवी व टाटा संस के मुखिया स्वर्गीय रतन टाटा जी के निधन पर गहरा दुख प्रकट कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। बैठक के दौरान प्रदेश सचिव किसान मोर्चा सतीश कुमार बिंद, जोन अध्यक्ष कमलेश सिंह, डॉ० राजेश कुमार सिंह, नीतीश पटेल, शेरू पटेल, गौरव पटेल, अभिषेक सिंह, विकास पटेल, रोशन सिंह, अजय पटेल, अमरनाथ चौहान, अशोक कुमार पटेल, लालबहादुर गोंड आदि लोग उपस्थित रहे।

नगर विधानसभा की बैठक जिला कारागार के सामने मुसद्दी धर्मशाला संगमोहाल जिला-मिर्जापुर में आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी ने की। जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव आनंद सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष महिला मंच श्रीमती नमिता केसरवानी व जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान उपस्थित रहें।

बैठक शुरू करने से पहले सर्वप्रथम भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव श्री पटेल ने कहा कि आगामी 17 अक्टूबर को अपना दल के संस्थापक यशः कायी डॉ. सोनी लाल पटेल जी के परिनिर्वाण दिवस को ऐतिहासिक रूप में मनाने के लिए अभी से कार्यकर्ता पदाधिकारी के बीच चर्चा कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में चलने के लिए निवेदन किया। उन्होंने आगामी 4 नवंबर को किसान, कमेरों तथा पिछड़ों की आवाज को बुलंद करने वाली उत्तर प्रदेश की इकलौती पार्टी अपना दल का स्थापना दिवस एक ऐतिहासिक जनसभा के रूप देवरिया में मनाने के संबंध में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण से विचार विमर्श कर कार्यकर्ताओं के बीच ऊर्जा का संचार किया गया।

प्रमुख वक्ताओं द्वारा संगठन को और मजबूत बनाने के लिए प्रकाश डाला गया तथा विधानसभा स्तर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी द्वारा प्रमुख एजेंडो पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर उपस्थित सम्मानित कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण को समस्त एजेंडो पर पूर्ण जोर एवं ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस दौरान जोन अध्यक्ष रतन सिंह, विधानसभा महिला मंच अध्यक्ष श्रीमती अर्चना अग्रहरि, विधानसभा सचिव श्रीमती रेणु भारतीय, विधानसभा सचिव श्रीमती शिल्पी विश्वकर्मा, प्रशांत शुक्ला, दुर्गा प्रसाद केसरवानी, अब्दुल हमीद, अखिलेश सोनकर, अरविंद केसरवानी, श्रीमती मनीषा सिंह पटेल, श्रीमती मनु प्रियदर्शनी, ज्ञानेश्वर हैहयबंसी, सुशील अग्रहरी, अजय सोनकर, सुनील मुसद्दी, रमाकांत, शिवम अग्रहरि आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
छानबें विधानसभा अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष तुलसीदास पाल ने किया।

बैठक लालगंज स्थित प्रदेश पदाधिकारी के आवास पर सम्पन्न हुआ बैठक मे मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव किसान मंच रमाकांत पटेल जी ,विशिष्ठ अतिथि प्रदेश सचिव शिक्षा मंच लाल बहादुर पटेल व जिला उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल उपस्थित रहें। संचालन जोन अध्यक्ष आलोक पटेल ने किया। इस दौरान अपना दल एस के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।

मड़िहान विधानसभा की मासिक बैठक कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष गिरीश चंद्र पटेल के घर चित बिश्राम आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता सहकारिता मंच जिलाध्यक्ष सालिक सिंह पटेल ने किया। मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह पटेल उपस्थित रहे। बैठक के दौरान  प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच देवी प्रसाद उर्फ गुददर पाल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच रवि शंकर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच दुखरन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायण पटेल, जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच हनीफ खान, सत्य प्रकाश सिंह आजाद पटेल ओम प्रकाश सिंह पटेल जितेंद्र हरिशंकर सिंह पटेल, मुंशी पटेल आदि अनेक लोग उपस्थित रहे।

मझवा विधानसभा की बैठक सिंचाई डाक बंगला मोहनपुर पहाड़ी में संपन्न हुई। मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष आईटी मंच दुर्गेश पटेल विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव रामवृक्ष बिंद उपस्थित रहे।
अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राधेश्याम पटेल जी ने किया, संचालन राजकुमार पाल ने किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राधिका बेलदार, विधानसभा सचिव शंभू गुप्ता, विनोद बिंद, चंद्रेश बिंद, अजय पाठक, आनंद तिवारी, विनोद बिंद, चंद्रेश बिंद, धर्मराज सिंह, जोन अध्यक्ष डॉ शिवपूजन, राजेश मौर्य, सुखराज पटेल, सेक्टर अध्यक्ष माता प्रसाद गौड, राहुल ओझा, अजय पटेल, धर्मराज, विशाल प्रजापति, नितिन मुकेश, राम बहादुर बिंद, राजेंद्र प्रजापति, नीरज, विजय प्रजापति, रमेश गुप्ता, महेंद्र जायसवाल , श्याम लाल शर्मा, सूरज पटेल, कन्हैया लाल, रमेश चंद, सचिन शर्मा, बच्चे लाल, रामविलास प्रजापति, विवेक कुमार गुप्ता, मनोज कुमार प्रजापति, अनिल कुमार मौर्य, सत्य कुमार, कोमल पाल आदि उपस्थित रहें।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!