मिर्जापुर।
नवरात्रि के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश वैश्य महासम्मेलन मीरजापुर के तत्वावधान मे नगर के लालडिग्गी स्थित मिलन पैलेस में माँ की आराधना के लिए डांडिया गरबा नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुन्दर केसरी ने माँ विंध्यवासिनी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति टैलेंट हाउस डांस क्रू द्वारा गणेश वंदना पर की गयी। तत्पश्चात नॉन स्टॉप गरबा व डांडिया नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों ने एकसाथ डांडिया नृत्य किया व माँ के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किया। कार्यक्रम में प्रस्तुत हुए प्रस्तुतियों का श्रीमती नेहा शुक्ला, श्रीमती अपराजिता सिंह एवं डॉ. ऋतु दुआ द्वारा विभिन्न श्रेणियों में आंकलन किया गया।
ग्रुप प्रस्तुति में विजेता ग्लोबस कॉलेज मीरजापुर को 5100 रुपये का पुरूस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष गोकुल अग्रवाल, महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पंकज खत्री, श्याम कृष्ण गुप्ता, विजय जायसवाल, अमित अग्रवाल, डॉ चंद्रकेतु, राजेश गुप्ता, जितेंद्र जैन, आयुष कुमार सर्राफ, वैभव जायसवाल, सुमित अग्रवाल संजय केसरी, मनोज अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, इंदु गुप्ता, अंशु अग्रवाल, गीतांजलि गुप्ता, शिवम् गुप्ता, दीपक जायसवाल, शुभम् गुप्ता, अनुराग कसेरा, सूरज सेठ, शिवम् सोनी, सुनील जयसवाल, अमोल टण्डन आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन आयुष कुमार सर्राफ ने किया।