News

संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक’ डांडिया नाइट ‘नवरंग 2024’ का हुआ आयोजन
फोटोसहित
चुनार, मिर्जापुर। नवरात्रि के पावन अवसर पर ‘द’ ग्लेनहिल स्कूल में भब्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अपनी संस्कृति और सभ्यता का प्रतीक’ डांडिया नाइट ‘नवरंग 2024’ जैसे कार्यक्रम आयोजित होने से बच्चों में अपनी संस्कृति से लगाव व सकारात्मक सोच के साथ आत्म विश्वास को बढ़ावा देना उद्देश्य रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नोजिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात स्कूल के अध्यक्ष आफताब ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह् भेट कर उनका स्वागत किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डी0के0 मिश्रा ने अपने संबोधन मे कहा कि नवरंग जैसे कार्यक्रम से मनोरंजन के साथ साथ बच्चों मे नवचेतना जागृत करने व शिक्षा के अलावा संस्कारो की बीजारोपित करने की कोशिश की जाती है। वुद्धवार सप्तमी के अवसर पर आयोजित विविध कार्यक्रमों के तहत डांडिया, गर्बा तथा भक्ति गानो पर नृत्य की पस्तुति को मुख्यअतिथि व उपस्थित अभिवावकों ने खुब सराहा। अन्त में लघु रामलीला के तहत राम रावण युद्ध व रावण दहन का कार्यक्रम असत्य पर सत्य की विजय लोगों को आत्मसात करने पर मजबूर कर दिया और जै श्रीराम, हर हर महादेव के नारो से समूचा परिसर गुंजायमान हो उठा। स्कूल के प्रधानाचार्य ने उपस्थित सभी अभिवावकों एवं स्कूल परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का सफल संचालन इम्तियाज खान, रश्मि शर्मा व विनीत कौर ने सामुहिक रुप से किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!