News

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नगर क्षेत्र में किया पैदल भ्रमण

0 पण्डालों में स्थापित दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

0 आयोजकों को सुरक्षा मानकों को लेकर दिया आवश्यक दिशा-निर्देश
फोटोसहित
मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के साथ दुर्गापूजा व दशहरा पर्व को सकुशल एवं निर्बाध रुप से सम्पन्न कराये जाने के मद्देनजर नगर क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/भ्रमण किया गया। नगर क्षेत्र भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थानों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमा/पण्डालों का भ्रमण कर सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा आयोजको से वार्ता कर सुरक्षा मानकों के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। आयोजको को पण्डाल की सुरक्षा हेतु फायर एक्सटिंग्यूशर पानी व बालू से भरी बाल्टी के समुचित प्रबंध के निर्देश दिए गए। नगर क्षेत्र में पैदल गश्त के दौरान सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को यथाशीघ्र हटाने हेतु निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी ने विभिन्न पूजा पंडालो में स्थापित दुर्गा पूजा प्रतिमाओं की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को देते हुए कहा है कि किसी भी प्रकार की नई परंपरा का प्रचलन नहीं होना चाहिए। शांति सौहार्द के साथ-साथ आस्था के नाम पर किसी प्रकार का खिलवाड़ या माहौल बिगाड़ने जैसी स्थिति ना हो इसके लिए निरंतर प्रशासन सक्रिय है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन ओम प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अमर बहादुर, सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!