News

विजया दशमी पर्व एवं शस्त्र पूजन के साथ मना स्थापना दिवस

चुनार, मिर्जापुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चुनार नगर की ओर से शनिवार को संघ का स्थापना दिवस विजया दशमी पर्व शस्त्र पूजन के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभाग पर्यावरण प्रमुख गोविंद श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन में कहाकि संघ अपने स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण कर आज 100 वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। उन्होंने कहाकि शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवकों को आत्मसात करने के लिए पंच प्रण का सूत्र दिया है। पंच प्रण सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण, नागरिक कर्तव्य एवं स्व भाव जागरण पर विशेष बल दिया है।

उन्होंने सबके बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कहाकि किसी एक प्रण को भी जीवन में अमल कर लें तो यह बड़ी उपलब्धि होगी और समाज में उसका सकारात्मक प्रभाव दिखेगा। पर्यावरण के परिप्रेक्ष्य में पानी को बचाने, पालीथीन का उपयोग न करने पर बल दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शस्त्र पूजन किया गया।

इस दौरान नगर संघ चालक गोविंद, जिला प्रचारक आलोक, नगर प्रचारक हर्षित, नगर कार्यवाह विवेक सिंह, राकेश श्रीवास्तव, जगदीश गुप्ता, किशन मोदनवाल, रितेश सिंह, सत्येंद्र दूबे, राजेंद्र प्रजापति, संजय, हिमांशु, अमित, धीरज, जेपी सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!