News

मकान खाली कराने के विवाद में महिला के पेट में घोंपा काउंटर का शीशा; पेट फटने से महिला हुई गंभीर, वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे जीवन मौत से जूझ रही

0 इसी मामले मे बृद्धा की हत्या का चला था मुकदमा
अदलहाट, मिर्जापुर।

जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम बैकुंठपुर मे मंगलवार को लगभग एक बजे खरीदे गये मकान को खाली कराने को लेकर हुए विवाद के बाद मारपीट मे दोनो पक्षो के आठ लोग घायल हो गये। गम्भीर रुप से घायल महिला को वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे भर्ती कराया गया। इसी मकान को खाली कराने को लेकर मारपीट मे एक वर्ष पूर्व बृद्धा की मौत हो चुकी है। मकान खाली कराने को पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से भी गुहार लगाई गई थी।

मकान खाली कराने को क्रेता पक्ष के मौके पर पहुंचने पर दोनो पक्षो मे मारपीट शुरु हो गयी। काउंटर मे लगे शीशे को तोड़कर हथियार की तरह प्रयोग किया गया, जिसमें प्रथम पक्ष के गुड़िया देवी 40 वर्ष पत्नी राजेश सेठ बिहारी, पुत्र संजय 21 वर्ष पुत्री सोनी 12 वर्ष व नीसू 10 वर्ष तथा दुसरे पक्ष के कृष्णा सेठ 50 वर्ष पत्नी राजेश सेठ, पुत्री मोनिका सेठ 29 वर्ष, मोनी सेठ 24 वर्ष, स्वतंत्र सेठ 26 वर्ष घायल हो गये।घायलो का प्राथमिक उपचार कराया गया। प्रथम पक्ष की गुड़िया देवी की स्थिति गम्भीर होने से वाराणसी के ट्रामा सेंटर मे रेफर किया गया। वही दूसरे पक्ष की मोनिका सेठ का नरायनपुर मे उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट ने मकान मे ताला बंद करा दिया।

प्रथम पक्ष के बैकुंठपुर निवासी राजेश सेठ बिहारी ने बताया कि लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व बैकुंठपुर सब्जी मंडी के पास की मकान तीन भाईयो से रजिस्ट्री कराया था।रजिस्ट्री के बाद बिक्रेता राजेश सेठ मकान को खाली करने से इनकार कर दिया।

इसी विवाद मे मेरी माता श्यामा देवी सेठ 65 वर्ष की हत्या करदी गयी थी जिसमें पुलिस कार्यवाही चली थी। पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाया था तो 20 सितम्बर को थाना अदलहाट मे बुलाया गया था लेकिन कोई निस्तारण नही किया गया था। आज फिर विवाद होने पर पत्नी गुड़ीया के पेट मे शीशा मारा, जिसमें उसकी आत बाहर निकल गयी। पुत्री व पुत्र भी घायल हुए है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!